वृक्षारोपण कर मनाया सौहार्द शिरोमणि डा सौरभ पाण्डेय का जन्मदिन

धार्मिक सौहार्द के अप्रतिम प्रतीक है सौहार्द शिरोमणि सौरभ

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 31ता.बेतिया।विश्व में सर्व धर्म सौहार्द का अलख जगाने वाले धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख , मानद कुलपति देहदानी सौहार्द शिरोमणि डा सौरभ पाण्डेय का जन्मदिन 31 मार्च (सौहार्द सप्ताह )ग्रीन इंडिया निरौजा फाउंडेश के प्रमुख डा नीरज गुप्ता के नेतृत्व में बेतिया में वृक्षारोपण कर मनाया गया एवम पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर डा नीरज गुप्ता ने कहा कि सौहार्द शिरोमणि डा सौरभ पाण्डेय धार्मिक सौहार्द के अप्रतिम उदाहरण है साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण के दिशा में भी निरंतर कार्य किए जा रहे है।उन्होंने कहा कि यदि जीवों को सुरक्षित रखना चाहते है तो वनों को भी सुरक्षित रखा होगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूजा गुप्ता, मनोज बनवाल, अमरीश पांडे, रोशन कुमार, राजन मिश्रा और अनिल कुमार गुप्ता के साथ अन्य पर्यावरणविद उपस्थित थे

भागलपुर में बेखौफ बदमाशों ने सरकारी स्कूल में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *