सड़क दुर्घटना में लोगों की मदद करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की हुई मासिक बैठक 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 18ता॰बोकारो। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की गई। बैठक में पिछले माह सड़क दुर्घटना में लोगों की मदद करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही टोल फ्री नंबर 108 एंबुलेंस को सड़क दुर्घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने उत्पाद विभाग की टीम को सड़क किनारे स्थित होटल एवं ढाबे में औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा एवं पिछले माह का सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण भी किया गया।
• हिट एंड रन मामले में तेजी लाने का निर्देश : जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने हिट एंड रन मामले में तेजी लाने को कहा। साथ ही चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत गलगलटांड में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 218 सड़क की मरम्मत कर उक्त सड़क पर अधिक से अधिक साइनेज बोर्ड लगाने हेतु निर्देश किया। उन्होंने आईआरडीए के कार्यो में तेजी लाने को कहा। साथ ही यातायात पुलिस को जांच की अवधि बढ़ाते हुए वाहन जांच करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान बेरमो विधायक प्रतिनिधि विनोद महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, नजारत उपसमाहर्ता विवेक सुमन सहित सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य व अन्य उपस्थित थे।

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हुआ आद्रा मंडल में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *