सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, गढ्ढामुक्त सड़क की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी बी एन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले सरकारी कार्मिकों से यातायात नियमों का पालन कराने के साथ ही जिले में अभियान चलाकर यातायात नियमों की जानकारी लोगों को दी जाये।

उन्होंने कहा कि दो चक्का वाहनों का संचालन हेलमेट के साथ करने के लिए जागरूक किया जाये, बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल न देने की योजना बनायी जाये, जिससे लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग हर हाल में करना सुनिश्चित करें। इस अभियान को सफल बनाने हेतु स्कूली बच्चों के साथ ही आम जनमानस में जागरूकता फैलाने की जरूरत है, जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाया जा सकें।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा माह अभियान के सभी शर्ताें को पूरा कराया जाये, स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राइविंग लाईसेंस चेकिंग, यातायात दुर्घटना बचाव जागरूकता, हेलमेट की अनिवार्यता, दुर्घटना बहुल्य क्षेत्रों में रोड संकेतकों की स्थापना, गढ्ढामुक्त सड़क की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, सड़क सुरक्षा सम्बन्धी बैनर, पोस्टर, होर्डिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

जिलाधिकारी ने बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण यह सुनिश्चित कर लें कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी आम जनमानस में दी जाये, जिससे नियमों की सही जानकारी होने पर लोग उसका पालन आसानी से कर सके और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक कर सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ए0आर0टी0ओ0 व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर जिन विद्यालयों में बस के माध्यम से छात्र-छात्राएं यात्रा करते हैं, विद्यालयों की बसों की जॉच कर ली जाये, बसों में सभी टूल किट, प्राथमिक उपचार उपकरण व सामग्री उपलब्ध है कि नहीं व वाहन चालक के वैध लाईसेंस की जॉच भी कर ली जाये।

 विकासखंड रॉबर्ट्सगंज के ग्राम केवटा मे जन चैपाल का हुआ आयोजन

उन्होंने कहा कि मारकुण्डी घाटी के पहाड़ी पर सड़क के किनारे पत्थर गिरते हैं और गिरने की आशंका भी है, को सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा के बेहतर प्रबन्ध किये जाये, जिससे पत्थर गिरने से वाहनों व लोगों को सुरक्षित रखा जाये सकें और किसी प्रकार दुर्घटना न हो सकें। उन्होंने कहा कि शोभनाथ मंदिर के पास ओवर ब्रिज के निचे खराब सड़क को तत्काल मरम्मत कराया जाये, जिससे वाहनों के साथ ही लोगों को आवागमन में परेशानी न उठानी पड़ें। इस मौके पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, ए0आर0टी0ओ0 सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *