सदर विधायक ने किया 5 करोड़ से अधिक लागत से विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए सदर ब्लाक के अंतर्गत मरकरी गांव के समीप 5 करोड़ से अधिक के लागत से सड़क नाली खरंचा सहित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाते है, आज इसी दौरान सदर ब्लाक अंतर्गत मरकरी गांव के समीप करोडों रुपये के लागत से कराये गये विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया इस दौरान श्री चौबे जी ने अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवन पर विचार डालते हुए लोगों को संबोधित किया और बताया कि भाजपा सरकार अटल जी के सिद्धांतों पर चलने वाली सरकार है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास वाली सरकार है,
अटल जी का समूचा जीवन हम सभी कार्यकर्ताआंे के लिए सदैव प्रेरक रहेगा अटल जी का समूचा जीवन कठिनाइयों से भरा होने के बाद भी उन्होने बडे़ ही उत्साह के साथ मां भारती के सेवा का संकल्प पूर्ण किया जिसके कारण वे सिर्फ नाम के ही नही बल्कि उनका व्यक्तित्व भी अटल है, उनके व्यक्तित्व से विरोधी भी प्रभावित रहते थे विपरित परिस्थितियों मे अटल जी अपने वाक्य पटुता से समूचे वातावरण को बदल दिया करते थे आज के इस दिवस पर हम सभी अटल जी के दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लेें निश्चित ही अटल जी के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी इसी क्रम में करोड़ों के लागत से विकास कार्यों को विस्तार देने का कार्य कर रही है, भाजपा सरकार आज सड़क नाली खरंचा सहित अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास कर शुभारंभ किया गया जिससे आम जनमानस की समस्याओं का निदान हो सके।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष बलराम सोनी, चुर्क मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र पाण्डेय, चतरा मण्डल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, श्रीपति देव पाण्डेय, विद्यासागर मौर्या ग्राम प्रधान मरकरी, कृष्णा प्रसाद तिवारी, इन्द्रबहादुर सिंह, गंगा सिंह, पूर्व प्रमुख रमेश मिश्रा, बृजभूषण कनौजिया ग्राम प्रधान तरावंा, सुरेश शुक्ल, सुनिल सिंह, अनुपम तिवारी, दिलिप चौबे, दूधनाथ पाठक, जेपी धवन जी एई ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, जेई रामनिवास पाण्डेय, जेई श्यामधर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।