साल में सभी को दो बार जरूर करना चाहिए रक्तदान : डॉ यु मोहन्ती
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 12ता॰बोकारो। गॉड’स हैंड चर्च एवम इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में वाई एम सी ए इंटरनेशनल एकेडमी, बारी कोऑपरेटिव,बोकारो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन श्रीमती श्रीजा रेबेका कुमार के द्वारा हुआ। जिसमें 22 युवक -युवतियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर श्रीमती श्रीजा रेबेका कुमार ने कहा कि रक्तदान करने से दुसरों को नया जीवन तो मिलता ही है साथ ही आप अपने आप को तंदरुस्त रखते हैं। रेड क्रॉस ब्लड बैंक के डॉ यु मोहन्ती ने कहा कि सभी युवक युवतियों को कम से कम साल में दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए । इस अवसर पर पॉल कर्णन,ईशान रॉय, सुधीर कुमार, फूलचंद, संजय शर्मा, रंजन कुमार, राजकुमार का सहयोग सराहनीय रहा।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे