सोनभद्र-रौनियार समाज का भव्य कार्यक्रम, आल इंडिया रौनियार वैश्य समाज पूरे देशभर में तेजी से हो रहा है सक्रिय-संस्थापक/अध्यक्ष

संगठित समाज में एकता होती है, एकता का मिसाल दिख रहा है-कृष्ण कुमार आजाद

  • लोगों की सक्रियता समाज को एक बड़ा संदेश दे रहा है – कृष्ण मुरारी रौनियार
  • कार्यक्रम होना लोगों का सपरिवार इकट्ठा होना समाज के लिए बड़ा संकेत है-राजेश गुप्ता रौनियार
  • सोनभद्र में बड़े पैमाने पर रौनियार वैश्य समाज के लोग निवास करते हैं – रामसहाई रौनियार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 5ता.सोनभद्र-ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज द्वारा स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह रावट्सगंज में बड़े पैमाने पर जनपद में निवास करने वाले रौनियार वैश्य परिवार द्वारा होली मिलन एवं पारिवारिक समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में कृष्ण कुमार आजाद, अतिविशिष्ट अतिथि विजय कुमार रौनियार, राकेश कुमार रौनियार, कमलेश कुमार रौनियार, अमरनाथ रौनियार, विशिष्ट अतिथि मयंक रौनियार, अरुण कुमार रौनियार व संस्था के डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) कृष्ण मुरारी रौनियार, संगम लाल रौनियार, राजेश रौनियार, रामसहाई रौनियार, प्रेमचंद रौनियार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार तरुण जी ने किया।

कृष्ण कुमार आजाद ( वरिष्ठ समाजसेवी) पटना ने कहा कि रौनियार वैश्य परिवार जनपद सोनभद्र में बड़े पैमाने पर इकट्ठे व सक्रिय हो रहा है आने वाले समय में समाज के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। समाज को मजबूती प्रदान होगी जनपद के साथ-साथ प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर में कार्य करेगा क्योंकि संगठित समाज में एकता होती है और एकता का मिसाल आज देखने को मिल रहा है।

पूर्व नगर पालिका चेयरमैन कृष्ण मुरारी रौनियार (संरक्षक) ने कहा कि समाज द्वारा दिन पर दिन हो रही सक्रियता आज समाज में बड़ा संदेश दे रहा है इस तरह से लोगों का इकट्ठा होना एक बड़ा ही मजबूती का संदेश है। एक छत के नीचे आज इतने बड़े पैमाने पर लोग इकट्ठा हुए हैं इसका श्रेय समाज के लोगों व टीम को जाता है।

दुर्गा पूजा को लेकर गोमिया थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) संस्थापक/अध्यक्ष ने कहा कि अभी तो शुरुआत है आगे इससे भी बड़ा कार्यक्रम होगा, संगठित समाज एक नई दिशा दे सकता है। रौनियार वैश्य समाज का यह कारवां तेजी से आगे बढ़ रहा है लोग सक्रिय हो रहे हैं, जनपद में पहली बार भव्य रुप से होली मिलन एवं पारिवारिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है इतने बड़े पैमाने पर समाज के लोगों का इकट्ठा होना समाज के लोगों के लिए एक बड़ा शुभ संकेत है आगे और भी बड़े पैमाने पर इस कार्यक्रम का आयोजन होगा ताकि समाज के लोग संगठित एक होकर मजबूती के साथ अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ सकेंगे।

रामसहाई रौनियार उपाध्यक्ष ने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि इतने बड़े पैमाने पर जनपद ने रौनियार वैश्य परिवार के लोग निवास करते हैं आज एक मंच के नीचे आना व संगठित होना एकता की मिसाल है, आगे आने वाले समय में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेगा। जनपद के समस्त ब्लॉक व गांव में कमेटी बनाई जा रही है लोगों को सक्रिय किया जा रहा है।

राजेश गुप्ता (रौनियार) संरक्षक ने कहा कि जिला मुख्यालय पर रौनियार वैश्य समाज द्वारा इस तरह का कार्यक्रम होना लोगों का इकट्ठा होना है समाज के हित में बहुत बड़ी पहल है इसके लिए समाज के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई।

संगम कुमार रौनियार संरक्षक ने कहा कि इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए इससे समाज के लोगों को बल मिलता है, लोग संगठित होते हैं, जनपद में समाज का करवा बढ़ चुका है हर तरफ जनसंपर्क अभियान चल रहा है और लोग बडी संख्या में संगठित हो रहे हैं। उक्त अवसर पर कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे, सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी, आयोजक मंण्डल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों महिलाओं को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। उक्त अवसर पर प्रेमचंद रौनियार, शिव शंकर रौनियार, राजू रौनियार, संजीव कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार रौनियार, उमाशंकर गुप्ता, सुरेश कुमार रौनियार, अशोक कुमार रौनियार, सचिन गुप्ता उर्फ मोनू, दयाशंकर, अभिषेक रौनियार, रतन लाल रौनियार, जयप्रकाश रौनियार, कन्हैयालाल रौनियार, बृज बिहारी रौनियार, नवल किशोर रौनियार, प्रमोद कुमार रौनियार, प्रेम कुमार रौनियार, चंदन कुमार रौनियार, दिनेश कुमार रौनियार, गोपाल रौनियार, अशोक गुप्ता, मनोज रौनियार, नेपाल गुप्ता, भागीरथी रौनियार, शिवानंद गुप्ता, प्रेम कुमार, कमलेश गुप्ता रौनियार, सुधा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, सुमन गुप्ता, चंपा देवी, संध्या गुप्ता, किरण गुप्ता, सोनी गुप्ता, रीना गुप्ता, रजनी देवी, मीना गुप्ता, किरण गुप्ता, राधिका देवी, सपना गुप्ता, मौसमी गुप्ता, रेखा गुप्ता, गीता रानी गुप्ता, प्रीति गुप्ता, सुरभि गुप्ता, आनंदी गुप्ता, प्रीति गुप्ता, पूजा गुप्ता, पूनम गुप्ता, गीता देवी, सरोज गुप्ता, स्तुति गुप्ता, बबली गुप्ता, रीना गुप्ता आदि बड़े पैमाने पर समाज की महिलाएं पुरुष बच्चे मौजूद रहे।

एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *