हेमू जी राज्याभिषेक दिवस-सोनभद्र में बड़े पैमाने पर निवास करते हैं रौनियार वैश्य समाज-डा.ए के गुप्ता (रौनियार) संस्थापक/अध्यक्ष

– शपथ लें, समाज को मजबूत व संगठित बनाएंगे-गोपाल गुप्ता (रौनियार)
– आगामी समय में दिखेगा समाज का मजबूत कारवां-कृष्ण मुरारी गुप्ता (रौनियार)
– देश में ढाई करोड़ से अधिक है रौनियार वैश्य समाज-बैजनाथ रौनियार
– जनपद में तेजी से सक्रिय हो रहा है रौनियार परिवार- रामसहाई रौनियार 

Media House दुद्धी सोनभद्र-आल इंडिया रौनियार वैश्य समाज द्वारा सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू जी का राज्याभिषेक दिवस को बड़े धूम-धाम के साथ हेमू जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) संस्थापक/अध्यक्ष ने की, मुख्य अतिथि गोपाल प्रसाद रौनियार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा, विशिष्ट अतिथि बलराम रौनियार शिक्षक, कृष्ण मुरारी गुप्ता (रौनियार) पूर्व अध्यक्ष/संरक्षक, बैजनाथ रौनियार अध्यक्ष गढ़वा, राजकुमार तरुण संरक्षक, राम सहाई रौनियार जिला उपाध्यक्ष, प्रेमचंद गुप्ता (रौनियार) पूर्व ब्लाक प्रमुख बभनी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश झारखंड छत्तीसगढ़ राज्यों व जिलों, जनपद के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वासुदेव रौनियार ने किया।

डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) अध्यक्ष ने कहा कि सोनभद्र में लगभग 40 हजार रौनियार वैश्य परिवार के लोग निवास करते हैं। जनपद सोनभद्र से उठा यह समाज का कारवां जनपद के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों जिलों शहरों नगरों गांव गांव में लोगों को जागरुक एवं संगठित करने का कार्य किया जा रहा है ताकि आने वाले आगामी समय में पूरे देश में मजबूत व संगठित समाज के रूप में सक्रियता के साथ सामाजिक एवं राजनीति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके, समाज के लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है लोग बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं समाज द्वारा समाज के उत्थान, सामाजिक जागरूकता, शोषण, उत्पीड़न, हक व अधिकार, केंद्र में OBC की सूची में शामिल किए जाने, राजनीति क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें जाने, लड़के लड़कियों का शादी विवाह परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह समारोह, धर्मशाला निर्माण व देश के समस्त राज्यों जिलों ब्लॉकों शहरों नगरों गांव गांव में पहल करते हुए रौनियार समाज परिवार द्वारा घर घर अभियान चलाकर कमेटी गठित कर जागरूक किया जा रहा है।

14 वर्ष की नाबालिग बालिका की किया जा रहा था शादी जिसे तत्काल लिए संज्ञान-राजेश कुमार खैरवार

मुख्य अतिथि गोपाल प्रसाद रौनियार ने कहा कि सम्राट हेमचंद विक्रमादित हेमू के राज्याभिषेक दिवस पर हम सभी लोग मिलकर शपथ ले की अपने समाज को मजबूत व संगठित बनाएंगे। देश में बड़े पैमाने पर रौनियार परिवार के लोग रहते हैं इसके बावजूद भी उसका हक व अधिकार नहीं मिल पा रहा है इसकी शुरुआत अब हो चुकी है जल्द ही इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

कृष्ण मुरारी गुप्ता (रौनियार) संरक्षक ने कहा कि सोनभद्र में संगठित हो रहे रौनियार समाज का कारवां आज दिखने लगा है कि रौनियार परिवार में कितनी शक्ति है आगामी समय में इसका परिणाम अच्छा देखने को मिलेगा। समाज के लोगों को अब न झुकने की आवश्यकता है न रुकने की आवश्यकता है रौनियार समाज अब जाग चुका है जिसका परिणाम सभी लोगों के सामने है हर तरफ रौनियार वैश्य परिवार की चर्चा हो रही है।

बलराम गुप्ता (रौनियार) छत्तीसगढ़ ने कहा कि भिन्नता में शक्ति नहीं होती है एकता में शक्ति होती है हम सभी लोगों को एक प्रयास कर अपने समाज को मजबूती से खड़ा करना होगा और सभी लोगों को मिलकर आगे आना होगा तभी समाज का उत्थान संभव है।

बैजनाथ रौनियार अध्यक्ष गढ़वा ने कहा कि देश में लगभग ढाई करोड़ से अधिक रौनियार परिवार के निवास करते हैं उसके बाद भी उनको उतना महत्व नहीं दिया जा रहा है जितना उनको मिलना चाहिए हम सभी लोगों को मिलकर एक बड़ा प्रयास करना होगा।

रामसहाई रौनियार (उपाध्यक्ष) ने कहा की जब से समाज का गठन हुआ है दिन पर दिन समाज के लोगों में काफी जागरूकता आई है। जिले ब्लॉक गांव गांव में कमेटी गठित कर लोगों को सक्रिय किया जा रहा है अन्य प्रदेशों में भी यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि आने वाले आगामी समय में रौनियार वैश्य परिवार के लोग भी अपने हक व अधिकार के लिए मजबूती के साथ खड़े हो सके।

जालसाज महिला ने हड़प ली ऋणदाताओं की 11 लाख 70 हजार की रकम

उक्त अवसर पर ब्लॉक अध्यक्षों, ग्राम अध्यक्षो, अतिथियों का सम्मान किया गया, मौके पर राजकुमार गुप्ता उर्फ तरुण रौनियार, प्रेमचंद गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता (अधिवक्ता), रमाशंकर रौनियार, सुरेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता (एडवोकेट) नंदलाल गुप्ता, श्याम बिहारी गुप्ता, गोपाल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता (अधिवक्ता), रत्नेश गुप्ता, जगमोहन गुप्ता, लक्ष्मी नारायण रौनियार, नवनीत गुप्ता, रमेश कुमार, रमाशंकर प्रधान, हनुमान प्रसाद रौनियार, संजय रौनियार, लल्लन प्रसाद, डॉ अरुण गुप्ता, जयंत प्रसाद रौनियार, रामगुलाम, राजदेव रौनियार, विजेंद्र रौनियार, सनी गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, विंध्याचल प्रसाद रौनियार, प्रदीप कुमार, अजय गुप्ता, अवधेश कुमार, मनोज गुप्ता, श्री गणेश, रमाशंकर एडवोकेट, प्रमिला गुप्ता, मीना गुप्ता, अनजीत गुप्ता, आशा देवी आदि लोगों उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *