थाना फरधान पुलिस द्वारा, जुआं खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया 

लखीमपुर खीरी (शिवम वर्मा)- पुलिस अधीक्षक प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 18.09.2023 को थाना फरधान पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 03 नफर अभि0गणो को 52 ताश के पत्ते व माल फड़ से 3150 रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा जामा तलाशी से 390 रु0 प्राप्त हुए। जिसके सम्बंध मे मु0अ0सं0 443/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम बनाम 1.रामसागर पुत्र बिन्द्रा प्रसाद नि0ग्राम कोरारा थाना फरधान जनपद खीरी 2. रंजीत कुमार पुत्र घनश्याम नि0ग्राम मोहम्मदपुर थाना फरधान जनपद खीरी 3. सतीश कुमार पुत्र डालचन्द्र नि0ग्राम हिकमतनगर थाना गोला जनपद खीरी के पंजीकृत किया गया।

जनपद खीरी में विशेष किशोर पुलिस ईकाई (एस0जे0पी0यू0) एंव एंटी हयूमेन ट्रैफिकिगं यूनिट (ए0एच0टी0यू0) की मासिक सम्वन्य गोष्ठी एंव कार्यशाला सम्पन्न ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *