11 मई, 2023 को पूर्वान्ह 7.00 बजे से अपरान्ह 6.30 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराया जायेगा।जिला मजिस्ट्रेट

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 19ता.सोनभद्र-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन,2023 के लि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार निर्वाचन की अधिसूचना के क्रम में जनपद में सार्वजनिक सूचना 16 अप्रैल, 2023 को निर्गत कर दी गयी है। सार्वजनिक सूचना के अनुसार जनपद में 11 मई, 2023/गुरूवार को पूर्वान्ह 07.00 बजे से अपरान्ह 06.30 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों/स्थलों पर मतदान सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान को सकुशल रूप से सम्पन्न कराने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 161(1) (क) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तात्कालिक प्रभाव से निर्धारित मतदान केन्द्रों/स्थलों को 08 मई, 2023 से 11 मई, 2023 तक के लिए अधिग्रहित किया जाता है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे