समफोर्ड इंटरनेशनल एकेडमी में 16वाॅ राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप संपन्न

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 16ता०बोकारो। बोकारो जिले के चास स्थित जैनामोंड में समफोर्ड इंटरनेशनल एकेडमी में 16वाॅ झारखंड स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023- 24 का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। सफल इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 13 जिले के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा अपना-अपना भाग्य आजमाया। समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित खेल मंत्री हफिजुल हसन बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी उपस्थित हुए। विजेता खिलाड़ियों को खेल मंत्री एवं बोकारो उपायुक्त ने कप देकर सम्मानित किया। बातचीत के दौरान खेल मंत्री ने कहा कि यहां खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनाई जाएगी जिससे खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म मिले जिससे खिलाडियों को सही मार्गदर्शन हो जिससे खिलाडी जिले तथा देश का नाम रोशन कर सके। बता दे की जिला सेक्रेटरी एंजेला सिंह ने खेल मंत्री एवं बोकारो उपायुक्त को बोकारो में स्टेडियम बनाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजनकर्ता जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कांग्रेस अल्पसंख्यक के झारखंड अध्यक्ष मंजूर अंसारी एवं एजी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर जैकी अफरीन ने किया। इस कार्यक्रम को सफल करने में जिला सेक्रेटरी एंजेला सिंह ने अपना योगदान बढ-चढकर दिया। तीन दिवसीय इस राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक, बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह,झारखंड सेक्रेटरी आनंद बिहारी दुबे सहित कई गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता जो चल रहा है सौभाग्य की बात है कि बोकारो में किया जा रहा है इस खेल से यहां बोकारो का मान सम्मान बढ़ेगा वही बॉक्सिंग के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढेगी, स्कूल का काम काफी सराहनीय है जो इस तरह की कंपटीशन को बोकारो में कराया जा रहा है। बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने कहा कि बच्चों को खाली पढ़ाई से एक बच्चे का ग्रोथ नहीं होता है हमें बच्चों को खेल के लिए भी फोकस करना होगा एक मजबूत भारत एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करने के लिए खेल को भी प्रोत्साहन देना होगा। उन्होंने बताया कि एक शिक्षक से बोकारो जिले के एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कैसे इस मुकाम तक अपना सफर तय किया बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया अपने घर परिवार से दूर रहकर परिश्रम और अपने प्रयास से आज बोकारो जिला के एसपी के रूप में यहां पर पदस्थापित है। यह नेक काम मंजूर अंसारी ने धरातल पर उतारा है बच्चों को प्लस टू करा रहे हैं मैं अपने विधायक मद से यहाॅ एक बस देने का घोषणा करता हूं जिससे बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सके। स्टूडेंट ने जो महाभारत का उदाहरण पेश किया है इससे हमें बहुत कुछ सीखना भी है महाभारत जुए की लत से हुआ इसलिए हमे अपने जीवन में सही चीजों का अपनाए, गलत चीजों को मत अपनाइए शिक्षक एक मार्गदर्शक है एक सोच देता है सही सोच से ही एक समाज का विकास होता है। मौके पर एजी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर जैकी अफरीन ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खेल रहे लड़के एवं लड़कियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। श्री जैकी अफरीन ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है तो उन्हे तरासने की, जहां एक तरफ इस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लड़के अपने प्रतिभा दिखा रहे थे वहीं लड़कियों ने भी बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया है। सभी जिलों से आए हुए छात्राओं एवं छात्र खिलाड़ियों ने अपना-अपना परचम लहराया है। बता दे की बोकारो जिले में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का पहली बार इस तरह का आयोजन राज्य स्तरीय पर किया गया था जो काफी सराहनीय रहा।