मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 06ता.बोकारो – यूट्यूब पर एल्बम वीडियो बनाकर संथाल आदिवासियों के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के संबंध में दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट ने मैंरी हांसदा एवं दीपक र्तिकी ग्रुप पर कार्रवाई करने को लेकर सेक्टर 4 थाना में मामला दर्ज कराया। आवेदन में उन्होंने कहा कि हमारे सबसे बड़े गुरु को जिसकी हम पूजा करते हैं उसको यूट्यूब द्वारा हमारी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। जो सामाजिक और धार्मिक सोहार्द को बिगाड़ने का काम किया है।
