31मार्च को डीआरसीसी में जॉब कैम्प का आयोजन

निजी नियोजकों द्वारा 200 विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का किया जायेगा चयन

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 26ता.बेतिया। श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वाधान में दिनांक-31.03.2023 को स्थानीय डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं। जिला नियोजन पदाधिकारी, अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में 31 मार्च 2023 को भी जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आईआईएफएल समस्ता फाइनेंस लिमिटेड, राजराय सेक्युरेक्स प्राइवेट लिमिटेड तथा उर्वर धारा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर, सिक्युरिटी गार्ड, सेल्स एक्जीक्यूटिव पद पर कार्य करने के इच्छुक कुल-200 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलायी जा सके।

निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर निशुल्क कपड़े का थैला वितरण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *