9 से 11 मई 2023 को मतदान समाप्ति होने तक देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग एवं ताड़ी की फुटकर बिक्री की दुकानें रहेंगी बन्द-जिला मजिस्ट्रेट

मतदान केन्द्र/स्थल के रूप में चिन्हित स्कूल/कालेज प्रातः 10.00 बजे से 4.00 शायं बजे तक रहेगें खुलें-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 4ता.सोनभद्र-जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान/मतगणना के दौरान लोक शान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से उ.प्र. आबकारी अधिनियम, 1910 की धारा-59 के अन्तर्गत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आबकारी की दुकानों (देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग एवं ताड़ी की फुटकर बिक्री की दुकानों) को जनपद सोनभद्र के लिए अधिसूचना द्वारा निर्धारित मतदान दिवस को सम्पूर्ण जनपद में मतदान समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घण्टा पूर्व से मतदान दिवस को मतदान समाप्ति होने तक अर्थात् मतदान के तिथि से 02 दिन पूर्व के तिथि को सायं 06.00 बजे से मतदान के तिथि को मतदान समाप्त होने तक (उदाहरणार्थ जनपद सोनभद्र के लिए मतदान का 11.मई, 2023 को नियत निर्धारित है। जिसके मद्देनजर 9 मई,2023 को सायं 06.00 बजे से 11 मई 2023 को मतदान समाप्ति होने तक) तथा जनपद सोनभद्र में मतगणना प्रारम्भ होने के तिथि से पूर्व के दिनंाक को सायं 06.00 बजे से मतगणना समाप्ति के दिनांक को रात्रि 12.00 बजे तक बन्द कराये जाने हेतु संगत नियमावली एवं लाइसेंस शर्तो के अधीन कार्यवाही सुनिश्चित की जाए एवं मादक वस्तुओं की बिक्री पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जाना सुनिश्चित की जाये।

मतदान केन्द्र/स्थल के रूप में चिन्हित स्कूल/कालेज प्रातः 10.00 बजे से 4.00 शायं बजे तक रहेगें खुलें-जिलाधिकारी
सोनभद्र-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0/न0नि0) चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद से निर्गत सार्वजनिक सूचना के आधार पर जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 सम्पन्न कराये जा रहे हैं, जनपद में 11 मई,2023 को होना निर्धारित है। मतदान स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं एवं पहुंच मार्ग की जाॅच हेतु सेक्टर मजिस्टेªट द्वारा 06 मई,2023 को पुनः भ्रमण किया जायेगा। इस दौरान ऐसे स्कूल/कालेज जो नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु मतदान केन्द्र/स्थल के रूप में चिन्हित है, उन स्कूलों/कालेजों को 06 मई,2023 को प्रातः 10.00 बजे से 4.00 शायं बजे तक खुला रखा जाये।

31 पेटी विस्फोटक (लेदर जिलेटिन एक्सप्लोसिव) सामग्री के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *