लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन में सुधार लाएं सभी बीडीओः उपायुक्त

सभी प्रखंडों के प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) के तहत संचालित योजनाओं का किया समीक्षा, दिया जरूरी दिशा – निर्देश
मनरेगा में लक्ष्य के शत प्रतिशत मानव दिवस सृजन करने,पीएम आवास के लंबित आवासों को पूर्ण करने एवं अपूर्ण योजनाओं में गति लाने का दिया निर्देश
ललपनिया स्थित श्यामली गेस्ट हाउस परिसर में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं का किया समीक्षा बैठक
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 12ता०बोकारो (ललपनिया)। ललपनिया स्थित श्यामली गेस्ट हाउस सभागार में को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री उपस्थित थी। बैठक में क्रमवार विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं दीदी बाड़ी योजना, डोभा, कुआं निर्माण, टीसीबी, मैदान निर्माण, पीएमए वाई- जी, पोषण वाटिका आदि की प्रगति कार्य का समीक्षा किया। बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएमएवाई-आर प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) की समीक्षा क्रम में डीसी ने क्रमवार सभी प्रखंडों में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस क्रम में लक्ष्य अनुरूप मानव दिवस सृजन को पूरा करने को कहा। रणनीति बनाकर योजनाबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवासा योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-आर) के समीक्षा क्रम में लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को योजना स्वीकृति,स्वीकृति के अनुरूप लाभुकों को किस्त का भुगतान को लेकर क्रमवार समीक्षा की गई। लक्ष्य अनुरूप सभी को बेहतर प्रदर्शन करने को कहा। उपायुक्त ने लंबित आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। अगले सप्ताह फिर से समीक्षा होगी,जिसमें सभी प्रखंडों को प्रदर्शन में सुधार लाने को कहा।वीर शहीद पोटो हो खेल योजना के तहत भी खेलकूद मैदानों की भी प्रगति कार्य की उपायुक्त ने समीक्षा की। उन्होंने सभी गांवों में एक मैदान चिन्हित करने को कहा। क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों का सर्वे कराने एवं किन – किन योजनाओं का क्रियान्वयन हो सकता है, इसका आकलन करने का निर्देश बीडीओ/बीपीओ को दिया। अगले सप्ताह तक लक्ष्य अनुरूप कार्य में प्रगति लाने को कहा। बीरसा हरित ग्राम योजना के तहत दीदी बाड़ी योजना/पोषण वाटिका को विद्यालयों से जोड़ने को कहा। ताकि विद्यालयों में बनने वाले एमडीएम में पोषण तत्वों का इस्तेमाल हो सके।इसके अलावा उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने बायो गैस प्लांट निर्माण, मनरेगा मजदूरों का बैंक खाता सक्रिय करने, आधार सीडिंग शत-प्रतिशत करने, आवश्यकतानुरूप इंडिया पोस्ट पेमैंट बैंक (पोस्ट आफिस) प्रतिनिधियों द्वारा मनरेगा श्रमिकों का बैंक खाता खोलवाने को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।बैठक में चंदनकियारी बीडीओ अजय वर्मा, जरीडीह बीडीओ उज्जवल कुमार, कसमार बीडीओ विजय कुमार, पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र चौरसिया, गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, चंद्रपुरा बीडीओ श्रीमती रेणुबाला, नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, परियोजना पदाधिकारी मानिक प्रजापति, पीएमएवाई के प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।