ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज की बैठक.! रौनियार वैश्य समाज परिवार पुरे देश में संगठित हो रहा है। डा.ए के गुप्ता (रौनियार)

भब्य रूप से मनाया जाएगा सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू का राज्याभिषेक दिवस।
दुद्धी सोनभद्र-ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज सोनभद्र की बैठक दूधी स्थित नंदलाल गुप्ता (रौनियार) के आवास पर डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) संस्थापक/अध्यक्ष की अध्यक्षता व रामसहाई रौनियार, शिव शंकर गुप्ता (रौनियार) अधिवक्ता के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में 7 अक्टूबर 2023 को दुद्धी में सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू जी के राजभिषेक दिवस को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर विचार विमर्श मंथन किया गया।
डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू जी के राजभिषेक दिवस, सामाजिक संगठन को मजबूत बनाए जाने, गांव-गांव में जन जागरूकता व जनसंपर्क अभियान चलाए जाने, रौनियार वैश्य समाज के लोगों के हक व अधिकार के संबंध में चर्चा हुई। सर्व सम्मति से सभी लोगों ने निर्णय लिया कि पिछली वर्ष की भांति इस वर्ष भी भब्य के रूप से मनाया जाएगा। जिसमें कई राज्यों व जिलों के समाज के वरिष्ठ व सम्मानित लोग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। देश के रौनियार वैश्य समाज को संगठित करने हेतु ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज द्वारा पूरे देश में विशेष पहल किया जा रहा है ताकि देश के सभी समाज के लोग संगठित व एक हो। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं लोग अपने हक व अधिकार के लिए संगठित हो रहे हैं।
रामसहाई रौनियार उपाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में रौनियार वैश्य परिवार काफी तेजी से संगठित हुआ है और हो रहा है जनपद में बड़े पैमाने पर समाज के लोग मौजूद हैं। गांव-गांव में सभी लोगों को सक्रिय किया जा रहा है ताकि भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन हो सके। रौनियार वैश्य समाज का यह कारवां पूरे देश के समाज के लोगों को संगठित व जागरुक कर रहा है।
शिव शंकर गुप्ता (अधिवक्ता) संगठन मंत्री ने कहा कि समाज के सभी लोगों को जोड़ने का प्रयास जारी है कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाए जाने को लेकर समाज के लोगों से अपील की की कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोग जुटे और समाज के लोग सक्रिय हो। उक्त अवसर पर दिनेश गुप्ता (अभिव्यक्त) ब्लॉक अध्यक्ष, नंदलाल गुप्ता (रौनियार), नेपाल प्रसाद गुप्ता, गणेश प्रसाद रौनियार, बंधु प्रसाद रौनियार, श्याम बिहारी, लक्ष्मी नारायण, अयोध्या प्रसाद, अशोक प्रसाद, लाल देव, मखिरन साहू, विंध्याचल रौनियार, रत्नेश कुमार गुप्ता, गणेश प्रसाद, जवाहर प्रसाद, सुजीत कुमार, राजेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।