ऑफिसर्स रेस्ट हाउस में सेक्स स्कैंडल करते पकड़े गए शहर के बुजुर्ग नामचीन शख्स।

कार्रवाई ना कर मामले को की जा रही है लीपापोती 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 28ता०बोकारो : बोकारो जिले के ऑफिसर्स रेस्ट हाउस में सेक्स स्कैंडल करते हुए पकड़े गए शहर के बड़े बुजुर्ग नामचीन लोग. रूम में मटन,मुर्गा और दारू के साथ कई नाम चीन शख्स वहाॅ मौके पर उपस्थित थे. बता दें की बोकारो जिले में बोकारो सेल से रिटायर हुए अधिकारियों के लिए ऑफिसर्स गेस्ट हाउस विश्राम गृह बनाया गया है जहां सेल रिटायरमेंट लोगों के लिए यह सुविधा मुहैया कराई जाती है। लेकिन इस खुलासे के बाद ऑफीसर्स गेस्ट हाउस पर भी उंगली उठाना शुरू हो गया जब बोकारो के पत्रकारों ने मौके पर पहुंच खबर बनानी शुरू की तो कई शहर के नामचीन शख्स के चेहरे का रंग उड़ चुके थे होली के खुमारी में सभी बुजुर्ग इतने रमे हुए थे कि ना इन्हें अपनी उम्र और ना ही घर परिवार और ना ही मान सम्मान की चिंता थी सब चीजों को ताक पर रख सेक्स स्कैंडल का मजा ले रहे थे खुमारी में यह इतने मशगूल थे की ऑफिसर्स गेस्ट हाउस की मान सम्मान को ताक पर रखकर इस घिनौनी करतूत को अंजाम दे रहे थे.मौके पर मौजूद कुछ लोगों से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस की बुकिंग की गई थी. और कुछ कन्नी काटते नजर आए तो कुछ लोग बहाने बाजी भी करते रहे. कुछ लोगो ने कहा की दारु पीने के लिए शंभू यादव जी के द्वारा यहाॅ बुलाया गया था. जब पत्रकारों ने इसकी सूचना ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह को दी. तो मौके पर पहुंचकर अध्यक्ष ने कई लोगों से सवाल जवाब भी किया और जांच पड़ताल भी की। और बाद में सभी लोगों को वहां से जाने के लिए कहा गया अब सवाल यह उठता है की जिले के सबसे नामी ऑफिसर एसोसिएशन गेस्ट हाउस में इस तरह की घिनौनी कार्य किया जाना और मौके पर पकडे जाने और देखे जाने के बाद भी इसकी सूचना स्थानीय थाना को नही देना और ना ही एसोसिएशन के द्वारा अब तक कानून सम्मत कार्रवाई ही करना कई सवाल खडे कर रहे है। ऐसे लोगो पर कारवाई नही करना कहा जाए तो इस पुरे मामले को लिपा पोती करने में लोग जुटे हुए है।

13 से 15 आयुवर्ग के 5.1 प्रतिशत बच्चे तम्बाकू का सेवन करते हैं : सिविल सर्जन 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *