अवैध परिवहन-बिना परमिट के बैरियर पर कराए जाने के नाम पर.! ₹5000 प्रति चक्कर लेते हैं दलाल.!

वाहन मालिकों के साथ प्लाट मालिकों पर हो कार्यवाही!
लोढी स्थित टोल प्लाजा से रात्रि में निकला हूँ.!
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-दिनांक 28.02.2024 के रात्रि समय लगभग 10.00 बजे प्रभारी निरीक्षक चोपन वे हे0का0 अतुल कुमार सिंह की उपस्थिति में खनिजो के अवैध परिवहन के सम्बन्ध में मारकुण्डी में जांच किया जा रहा था। मारकुण्डी में वाहन संख्या UP65LT9632 को रोककर वाहन में लदे गिट्टी के सम्बन्ध में परिवहन प्रपत्र मांगा गया तो मौके पर कोई भी प्रपत्र प्रस्तुत नही किया गया।
वाहन में लगभग 30 घनमीटर गिट्टी लदी है। वाहन चालक द्वारा अपना नाम अजय पाल पुत्र अंगद पाल निवासी भवानीपुर पोस्ट मधुपुर थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद बताया। वाहन चालक द्वारा मौके पर दिनांक 27.02.2024 को जनरेट प्रपत्र ई फार्म- सी बिना जांच कराया हुआ व बिना फटा हुआ दिखाया गया जो दिनाक 01.03.2024 को समय 03.34.29 AM तक वैध है। वाहन चालक के द्वारा पूछने पर बताया गया कि दिनांक 27.02.2024 को डाला वैष्णो मंदिर के पास से दिन में लगभग दो तीन बजे गिट्टी लोड कर लोढी स्थित टोल प्लाजा से लगभग समय 10.30 बजे रात्रि में निकला हूँ तथा खनिज चेकिंग वैरियर पर जाम लगे होने के कारण मैं चोरी से अपना परमिट / ई फार्म-सी बिना जांच कराये तेजी से अपने वाहन को निकाल लिया जिसके कारण मेरा परमिट चेकिंग स्थल पर जांच नहीं हो पाया।
वाहन के देखरेख करने वाले का नाम लोकेश यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी कजाकपुरा कोनिया जनपद वाराणसी बताया। लोकेश यादव द्वारा ही इसी प्रपत्र पर दूबारा गिट्टी लोड करने के लिए मुझसे कहा गया तब में दिनांक 28.02.2024 को समय लगभग 3.00 बजे दिन में बिल्ली मारकुण्डी से गिट्टी लोड कर रात्रि लगभग 10.00 बजे मारकुण्डी पहुँच गया। वाहन चालक के द्वारा यह भी बताया गया कि मेरे वाहन को एक व्यक्ति जो अपना नाम महादेव बताया है और उसका मेरी गाडी को पुलिस विभाग और खनन विभाग से बचाकर बिना परमिट जाँच कराये धोखे से निकाल देता है जिसके एवज में मुझसे प्रति चक्कर पाँच हजार रूपया लेता है।
चालक अजय पाल द्वारा बताये गये बात पर विश्वास कर लोढी टोल प्लाजा से वाहन संख्या UP65LT9632 के आवागमन के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक चोपन द्वारा जानकारी किया गया तो लोढी टोल प्लाजा से वाहन संख्या UP65LT9632 के सम्बन्ध में डिटेल उपलब्ध कराया गया जिसके अवलोकन से उपरोक्त वाहन दिनाक 27.02.2024 को समय 10.35.49 PM बजे लेन नम्बर 12 से मारकुण्डी की ओर से वाराणसी की तरफ गयी है और पुनः दिनांक 28.02.2024 को समय 10.39.41 AM बजे वाराणसी की ओर से
मारकुण्डी की तरफ जाना पाया गया।
जिससे स्पष्ट है कि उक्त वाहन संख्या- UP65LT9632 एक ही परमिट / ई फार्म-सी से दूसरी बार अवैध खनिज का परिवहन किया जा रहा है जिससे सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है। अतः वाहन संख्या-UP65LT9632 को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए वाहन के चालक अजय पाल पुत्र अंगद पाल निवासी भवानीपुर पोस्ट मधुपुर थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद वाहन स्वामी / वाहन के देखरेख करने वाले लोकेश यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी कजाकपुरा कोनिया जनपद वाराणसी व वाहन को धोखाधडी कर पार कराने वाले महादेव के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास शासी परिषद/प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *