बिहार राज्यपाल के काफिले की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, महिला पुलिसकर्मी घायल

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 10ता.बिहार। बिहार के राज्यपाल वैशाली भ्रमण कर वैशाली से पटना लौटने के दौरान हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर 3 के पास उनके कारकेड में चल रही पुलिस की एक गाड़ी को काफिले में चल रहे एंबुलेंस ने पीछे से धक्का मार दिया। जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई है। घायल महिला पुलिसकर्मी कंचन कुमारी बताई गई है जो की हाजीपुर नगर थाने में पदस्थापित है और वे राज्य पाल के कार्केट में शामिल थी। हालांकि बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया है। बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर आज वैशाली के भर्मन पर पहुंचे जहां पर वैशाली के विभिन्न स्थानों का बिहार का राज्यपाल ने भ्रमण किया है तो वहीं वैशाली के चमुखी महादेव मंदिर का भी दर्शन भी किए हैं। बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर वैशाली भ्रमण के बाद पटना लौट गए। इस मौके वैशाली जिला अधिकारी यशपाल मीणा और वैशाली एसपी रवि रंजन समेत कई अधिकारी मौजूद थे।