चनपटिया के पान बेचने वाले की बेटी ने बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम में लहराया परचम पाया पांचवा स्थान
मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 26 ता. चनपटिया! के पान बेचने वाले की बेटी ने बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम में लहराया परचम पाया पांचवा स्थानबेतिया के चनपटिया की रहने वाली शिवानी कुमारी को पूरे बिहार में पांचवा स्थान मिला है. शिवानी ने 500 में 465 अंक लाकर कॉमर्स स्टेट टॉपरों में पांचवा स्थान हासिल किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद शिवानी को बधाई देनेवालों का तांता लगा है. शिवानी के पिता संजय प्रसाद उर्फ मुन्ना एक पान दुकानदार हैं, जबकि मां अनिता देवी गृहिणी हैं. इन दोनों ने दिन रात मेहनत कर अपनी बेटी को पढ़ाया है. शुक्रवार को जैसे ही इन्होने सुना कि इनकी बेटी ने पूरे बिहार में पांचवा स्थान हासिल किया है. इनकी आंखों से ख़ुशी के आंसू निकलने लगे.
मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी ता .22 चनपटिया ! (पश्चिमी चंपारण)। चनपटिया नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली विभाग का एक बड़ा लापरवाही उभर कर सामने आया है। चनपटिया बिजली विभाग ने मीडिया से जुड़े एक संवाददाता के घर 2 किलो वाट घरेलू बिजली कनेक्शन पर 40 हजार रुपया का बिजली बिल भेजा है।
इतना अधिक बिल भेजने के मामले को लेकर संवाददाता ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि ऐसे लापरवाह, भ्रष्ट पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
ज्ञातव्य हो कि चनपटिया नगर पंचायत स्थित भोला टोला वार्ड नंबर 6 के निवासी व मीडिया से जुड़े दिनेश कुमार के घर में मात्र 2 किलो वाट का घरेलू बिजली कनेक्शन है। बावजूद बिजली विभाग द्वारा 40 हजार रुपए का बिल थमा दिया गया है। बिजली विभाग द्वारा चनपटिया क्षेत्र में सैकड़ों लोगों को 10 हजार,15 हजार, 20 हजार की बिजली बिल थमा दिया गया है।चनपटिया नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों का विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत है कि बिजली मीटर रीडर हर महीने मीटर का रीडिंग नहीं करते हैं। वहीं गरीब विघुत उपभोक्ता इतना ज्यादा बिल देखकर काफी परेशान है। बिजली बिल सुधार हेतु उपभोक्ता विघुत विभाग कार्यालय में पदस्थापित बाबुओं का चक्कर लगा रहे हैं। पर यहां कोई अधिकारी बिजली बिल को ठीक करने के लिए तैयार नहीं है। परेशान विद्युत उपभोक्ता विभाग के उच्च अधिकारियों से उचित करवाई करने की मांग की है।
मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 27 ता .चनपटिया!* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश नेता राजकिशोर प्रसाद ने अस्पताल के प्रसूति कक्ष में बेटियों को जन्म देने वाली प्रसूताओं को बधाई पत्र, मिठाई और उपहार भेंट किया। बेटियों के माता-पिता भाजपा प्रदेश नेता राजकिशोर प्रसाद और अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर का बधाई पत्र व सम्मान पाकर सभी काफी खुश दिखें। कहा कि बेटी होने पर स्थानीय नेता एवं अस्पताल प्रबंधन ने सम्मान देकर हमें पहली बार गौरान्वित किया है। प्रदेश नेता श्री प्रसाद ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने एवं कन्या जन्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लोगों में बधाई पत्र, मिठाई एवं उपहार का वितरण करने का निर्णय लिया ताकि पीएम मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान सफल हो। वही सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि इस पहल को हर लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है, ताकि भ्रूण हत्या पर रोक लगाने में मदद मिल सके और बेटी पैदा होने पर माता-पिता गौरवान्वित महसूस कर सके। इस मौके पर भाजपा प्रदेश नेता राजकिशोर प्रसाद, सीएचसी प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ टी एन प्रसाद, दीपक प्रसाद, डॉ राजकिशोर प्रसाद, मुन्ना कुमार, रजनीकांत मिश्रा आदि मौजूद रहे।
मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 10 ता , मधुबनी !राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) में लगी टीमें अब बच्चों की सेहत का परीक्षण करने के साथ ही टीबी और कुष्ठ रोग की भी जांच करेंगी। बच्चों में स्क्रीनिंग के दौरान बीमारी के लक्षण मिलने पर उनका सेंटरों पर इलाज कराया जाएगा। बच्चों को इलाज निःशुल्क मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए जिला क्षय रोग विभाग और कुष्ठ रोग विभाग द्वारा आरबीएसके चलंत चिकित्सा दलों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। टीम को जिला क्षय रोग और जिला कुष्ठ रोग विभाग की ओर से प्रशिक्षण डॉ रमेश पासवान एवं डॉ सुजीत कुमार ने दिया। चलंत चिकित्सा दलों को आरबीएसके वेब पोर्टल पर रेफरल बच्चों से संबंधित रिपोर्टिंग फॉर्मेट पर डाटा प्रविष्ट करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण सदर अस्पताल के सभागार में दिया गया।
बच्चों में जन्मजात दोषों की स्कूलों में जाकर करती है स्क्रीनिंग:
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत काम करने वाली टीमें बच्चों में जन्मजात दोषों की स्कूलों एवं आंगनबावाड़ी केंद्रों में जाकर स्क्रीनिंग करती है। इसके लिए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शिविर भी लगाए जाते हैं। वहां से जो बच्चे जन्मजात दोषों से ग्रसित मिलते हैं, उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भेजा जाता है। इस तरह से आरबीएसके की टीमें 45 बीमारियों पर काम कर रही हैं है|, जिसमें उनकी नई जिम्मेदारियों में क्षय रोग और कुष्ठ रोग की भी अब स्क्रीनिंग बढ़ा दी गई है।
बच्चों में विकृतियों से उत्पन्न रोग की पहचान एवं जांच के तरीकों की दी गई जानकारी :
आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ.क्टर कमलेश शर्मा ने बताया कि सभी आरबीएसके की टीमों को दो दिवसीय को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आरबीएसके के तहत बच्चों में विशिष्ट रोग सहित डेफिसिशिएंसीज यानी पोषाहार की कमी से होने वाली बीमारियां, दूसरा डिसीज यानी बच्चों में होने वाली सामान्य बीमारियां, तीसरा डिफेक्ट यानी बच्चों में होने वाली जन्मजात विकृतियों से उत्पन्न रोग और चौथा डेवलपमेंट यानी विकास में कमी से शामिल उत्पन्न रोग हैं है। इनकी जांच के तरीकों को बताया गया है। डॉ.कमलेश शर्मा ने बताया कि की इस संबंध में प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक के निर्देश पर टीम को जानकारी दी गई है। सभी को प्रशिक्षण दिया गया है। अब टीम क्षय रोग और कुष्ठ बीमारी की भी जांच कर उनका इलाज कराएगी।
प्रशिक्षण में संचारी रोग पदाधिकारी डॉ आर के सिंह, आरबीएसके चलंत चिकित्सा दल में कार्यरत आयुष चिकित्सक, ए एन एम एवं फार्मासिस्ट उपस्थित थे।
मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 9 ता. बेतिया! रामलखन सिंह महाविद्यालय कॉलेज के स्नातक पार्ट 1 सत्र(2019-2022) के सैकड़ो छात्रों का पंजीयन अब तक नही आने पर आक्रोशित अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, बेतिया नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार का पुतला दहन सोवा बाबू चौक पर किया।इस कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए नगर सह मंत्री लवकुश कुशवाहा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सालों भर छात्र हित मे संघर्ष रहती है पिछले कई दिनों से सैकड़ो छात्र रामलखन सिंह महाविद्यालय में पंजीयन नही मिलने के कारन परेशान है जबकि पार्ट का परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख 10 फरवरी से चालू हो गयी है लेकिन पंजीयन नही मिलने के कारन वे फ़ॉर्म भरने से वंचित रह सकते है। लेकिन विद्यार्थी परिषद के रहते कोई भी छात्र परीक्षा फ़ॉर्म भरने से वंचित नही होगा इसके लिये विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ संघर्ष छेड़ दिया गया है।परिषद के छात्र नेता विनायक रंजन ने कहा कि जब से मनोज कुमार बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बने है तबसे बेतिया के कॉलेजों में रिजल्ट ,परीक्षा फर्म आदि में गड़बड़ियां सामने आ रही है। राम लखन सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य को भी चाहिय की अपने स्तर से लग कर छात्रों का पंजीयन विश्वविद्यालय से लाये ताकि छात्र फॉर्म भरने से वंचित नही पाए अगर ऐसा नही हुआ तो महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक छात्र हित मे विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करने के लिये बाध्य होगी।
मौके पर अभिषेक पटेल एमजेके कॉलेज अध्यक्ष विशाल झा किशन, सुशांत यादव, आयुष कुमार ,अभिनंदन चंदन, कुलदीप ,माजिद खान, अनुराग कुशवाहा मनजीत ऋषभ राज कुंदन, आशीष कुमार , प्रियांश श्रीवास्तव,नितेश कुमार ,नीरज कुमार, कन्हैया कुमारअंजली कुमारी अरुण सहित दर्जनों कार्यकर्ता आम छात्र मौजूद रहे…
मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 3 ता. पटना ! 3 फरवरी: बीते दिनों पुलिस मुख्यालय द्वारा सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ लिखने वालों पर कार्रवाई से जुड़े नोटिफिकेशन को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के नेताओं ने पटना के कारगिल चौक पर धरना प्रदर्शन दिया। इस दौरान छात्र नेताओं ने नारेबाज़ी के साथ मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।छात्र परिषद अध्यक्ष आज़ाद चांद ने बताया कि बिहार सरकार छात्र और युवाओं को उनके मार्ग से भटका कर अपराध के रास्ते पर ले जाना चाहती है। पुलिस प्रशासन अपना कार्य भूल चुकी है। क्या डीजीपी का डंडा लोकतंत्र, संविधान से ऊपर नहीं है? आगे आज़ाद चांद ने कहा कि सरकार की नाकामियों के खिलाफ आवाज उठाने का हमें अधिकार है। हम अपने लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन नहीं होने देंगे। हम इस नोटिफिकेशन के ख़िलाफ़ उच्च न्यायालय में रिट पिटीशनदाखिल करेंगे। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि बोलने और विरोध करने का अधिकार हमें संविधान के तहत मिला है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे अधिकारों को छीनने की कोशिश न करे वरना छात्रों और युवाओं का आक्रोश उन्हें सत्ता से गिरा कर ही दम लेगा।जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि संविधान हमें वाक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है। अगर सरकार हमें अपने अधिकारों से वंचित रखने का प्रयास करेगी तो उसे विरोध का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान गौतम आनंद, आमिर राजा, फ़ैज़ अख़्तर, रोशन शर्मा, सन्नी सिंह, नीतीश कुमार, दीपंकर प्रकाश, दीपक कुमार, आदि मेहताा सहित बड़ी संख्या में छात्रों ने पुतला दहन में भाग लिया।
मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 4 ता .पटना! बिहार पुलिस (Bihar Police) ने इंडिगो मैनेजर रूपेश हत्याकांड (Indigo Manager Murder Case) के खुलासा का दावा किया है. लेकिन उसकी रोड रेज थ्योरी (Road Rage Theory) की बात किसी को पच नहीं रही है. मृतक रूपेश (Rupesh Singh) के माता-पिता व पत्नी समेत हर कोई इस पर सवाल उठा रहा है. इसे लेकर बिहार (Bihar) में सियासत भी तेज है. अब जाप सुप्रीमो (JAP Supremo) पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पटना पुलिस (Patna Police) की थ्योरी पर सवाल उठा रही है. उन्होंने कहा कि रूपेश सिंह हत्याकांड (Rupesh Singh Murder Case) में पटना पुलिस किसे बचा रही है. पप्पू यादव ने ये बातें गुरुवार को पटना सिटी के मंदिरी स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहीं.
अब जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल दागा है. कहा है कि यदि रितुराज ने ही वारदात की है तो उसके सरगना कहां है. किसके इशारे पर इतनी बड़ी हत्या हुई है. उन्होंने साफ कहा कि पटना पुलिस की कार्यशैली किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है. दक्षिण भारत की फिल्मों की तरह पटकथा सुनाई गई है. उनहोंने सवाल दागा है कि पटना पुलिस आखिर किसे बचा रही है. डीजीपी (DGP) और एडीजीपी (ADGP) से सवाल करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि आपने तो कहा था कि रूपेश को बाहर के किसी शूटर (Shooter) ने गोली मारी है, तो अब ये बाइक चोरी करने वाला रितुराज कहां से आ गया? रूपेश की हत्या रोडरेज के कारण नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि अगर रितुराज (Ritu Raj) ने हत्या की भी है, तो जरूर किसी के इशारे पर की है. पर्दे के पीछे कई बड़े लोगों के हाथ हैं. जब रितुराज से पूछा गया कि हथियार कहां से लाए, तो उसने नहीं बताया. जब उससे पूछा गया कि आपने रूपेश को गोली मारी है क्या, तो उसने कहा कि जो एसएसपी साहब (SSP) ने कहा, वही सही है. इससे साफ पता चलता है कि उसे पढ़ा-लिखा कर लाया गया था. पुलिस ने फिल्म (Film) से भी खराब पटकथा (Script) रची है. उन्होंने कहा कि दिवंगत रूपेश सिंह के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है, इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए. मैं उच्च न्यायलय से भी आग्रह करता हूं कि इस केस का संज्ञान लें. इंडिगो एयरलाइन्स से भी मेरी यह मांग है कि रूपेश जी की पत्नी को नौकरी दे और बिहार सरकार 25 लाख का मुआवजा दे.
मीडिया हाउस इन न्यूज़ एजेंसी 4 ता. सीतामढ़ी शिवहर एवं सीतामढ़ी रीगा चीनी मिल .
दोनों जिले के लोग पूछ रहें हैं सवाल ??
पलायन के लिए विख्यात बिहार का सीतामढी एवं शिवहर जिला जहाँ का एक मात्र औद्योगिक प्रतिष्ठान रीगा चीनी मिल का इस बार बंद होने से क्षेत्र के किसानों के सामने रोजी रोटी का समस्या पैदा हो गयी है।जिसको लेकर क्षेत्र के किसान एवं मजदूरों मे खासा नाराजगी है।
किसान अपने खेतों में लगे गन्ने को औने पौने दाम पर दूसरे चीनी मिल के बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं ।वही लगभग 600 कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। सरकार विधानसभा चुनाव के समय बिहार में कृषि आधारित उद्योग लगाने का बड़े-बड़े बड़े दावे कर रही थी। मगर चुनाव के 2 महीना बीते हुए नहीं हुआ कि बिहार का एक चीनी उद्योग जो अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही थी बंद हो गई है। आखिर केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतीश कुमार की सरकार की आंख इस कृषि पर आधारित उद्योग के लिए क्यों बंद हो गई है। क्षेत्र के किसान बार-बार यही पूछ रहे हैं कि आखिर सरकार की आंख क्यों बंद हो गई है। वही शिवहर एवं सीतामढ़ी के सांसद एवं विधायकों पर क्षेत्रीय लोग काफी नाराज दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि यहां के स्थानीय सांसद एवं विधायक को चुनाव जीतने के बाद किसानों से कोई मतलब नहीं है। अगर मतलब होता तो चीनी मिल को चालू कराने के लिए हर संभव प्रयास करते। अभी भी रीगा चीनी मिल के क्षेत्र में 10 से 12 लाख क्विन्टल गन्ना खेतों में लगा है। लगभग 35 से 40 करोड़ का गन्ना किसानों के खेत में लगी है जिन किसानों का भविष्य अधर में है। मगर सीतामढ़ी शिवहर के दो सांसद एवं नौ विधायक इस पर आवाज नहीं उठा रहे हैं।
मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 4 ता .पटना ! राजधानी पटना के चर्चित रूपेश हत्याकांड मामले में पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या के पीछे रोडरेज का मामला बताया जा रहा है. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि रोडरेज के विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. हैरानी की बात है कि जिस शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया, उसे जीवन में पहली बार गोली चलाई
पटना एसएसपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपराधी ऋतू राज ने बताया कि वह अपने पास एक साल से हथियार रखता था. उसने जिंदगी में पहली बार गोली चलाई. जब उसने रुपेश के ऊपर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, तो उसने देखा भी नहीं की कितनी गोली उसके बन्दुक से चली. मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए आरोपी ऋतू राज ने बताया कि उसके साथ 3 अन्य साथी भी थे, जो इस हत्याकांड में शामिल थे. लेकिन रुपेश के ऊपर उसी ने गोलियां बरसाईं. उसने ये भी बताया कि जो भी साथी उसके साथ रुपेश को मारने गए थे, उन्होंने फायरिंग की या नहीं उसने देखा भी नहीं.
पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा है कि रोडरेज को लेकर रुपेश की हत्या की गई. पुलिस के अनुसार रूपेश हत्याकांड को लेकर जानकारी मिली है कि नवम्बर 2020 में रोडरेज की एक घटना हुई थी. लोजपा कार्यालय के पास रुपेश की गाड़ी से बाइक चोर मरते-मरते बचा था. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि ऋतू राज पटना के आदर्श नगर इलाके के रोड नंबर 2 का रहने वाला है. इसका ननिहाल घोषी में है. उन्होंने आगे बताया कि जिस बाइक पर ऋतू राज बैठा था, उस बाइक को आलमगंज के चैलीटांड़ का रहने वाला एक दूसरा अपराधी चला रहा था. ऋतू राज अपाची बाइक पर पीछे बैठा था. इनके साथ पल्सर गाड़ी से दो अन्य अपराधी भी थे.
मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 3 ता .बैरगनिया(सीतामढ़ी)। पिछले 24 मार्च 2020 से लगातार बंद भारत-नेपाल सीमा को नेपाल सरकार एवं भारत सरकार द्वारा अपने- अपने बॉर्डर को बुधवार से खोल दिये जाने से सीमांचल इलाके के लोगों में खुशी व्याप्त हो गया है। सीमांचल इलाके के लोगों को अब अपने अपने रिश्तेदारों के यहां आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। ज्ञातव्य हो कि भारत एवं नेपाल के लोगों का एक दूसरे देश से बेटी-रोटी का संबंध है। जहां करीब-करीब 50% लोगों का रिश्तेदारी नेपाल में एवं नेपाल के लोगों की रिश्तेदारी भारत में है। लगातार बंद बॉर्डर के कारण दोनों देश के लोग काफी चिंतित थे। बंद बॉर्डर को खुलवाने के लिए नेपाल के जनता समाजवादी पार्टी व नागरिक समाज,रौतहट के तत्वधान में अनवरत गौर बॉर्डर पर धरना,प्रदर्शन किया गया था। तब नेपाल सरकार ने 26 नवंबर 2020 को बैरगनिया से जुड़ी गौर नेपाल के बॉर्डर को खोल दिया था, परंतु भारतीय क्षेत्र का बैरगनिया बॉर्डर नहीं खुला । फलत: नेपाली क्षेत्र का बॉर्डर खुलने का लाभ भारत-नेपाल के इस सीमांचल के लोगों को कोई लाभ नहीं मिला। बॉर्डर बंद रहने का ज्यादातर खामियाजा रौतहट के मधेशी नागरिकों को महंगे दामो पर आवश्यक समनों की खरीदारी अपने इलाके में करके चुकाना पड़ रहा था। वही बॉर्डर बंद होने से बैरगनिया बाजार में लगातार सन्नाटा पसरा रहा।
शिवहर सांसद रमा देवी,सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू द्वारा भी इस मामले में हस्त्रक्षेप कर बॉर्डर को खुलवाने के लिए कारगर कदम उठाये गए थे। आज बुधवार को गृह मंत्रालय के आदेश पर भारतीय बॉर्डर को खोल दिया गया है।