बिना पंजीकरण के वाहनों को किसी भी खान, स्टॉक, क्रेशर व खनिज डीलर से ई-रवाना जारी नहीं होगा।-उपायुक्त
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 14ता.सोनीपत-उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा खनिज को ढोने वाले वाहनों का पंजीकरण किया जा रहा है। अब वहीं वाहन खनिज ढो सकेंगे जिनका पंजीकरण हुआ होगा। उन्होंने बताया कि कोई भी वाहन अगर बिना पंजीकरण के खनिज ढोने का काम करता है तो उसे खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त मानकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा साथ ही ऐसे वाहनों का ई-रवाना नहीं जारी किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि खनिज वाहन का पंजीकरण ट्रांसपोर्ट विभाग की वेबसाइट पर किया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी सरल केन्द्र अथवा अटल सेवा केन्द्र पर जाकर भी इसका पंजीकरण करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभाग ने पंजीकरण के लिए एक फरवरी तक की तिथि निर्धारित की है। एक फरवरी के बाद बिना पंजीकरण के वाहनों को किसी भी खान, स्टॉक, क्रेशर व खनिज डीलर से ई-रवाना जारी नहीं होगा। अगर ऐसे वाहन सडकों पर खनिज ढोते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 13ता.सोनीपत-एसडीएम विजय सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों का विशेष महत्व होता है। अत: संबंधित विभाग झांकियों पर विशेष ध्यान देते हुए इस बार कुछ अलग हटकर प्रदर्शित करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि झांकियां बेहद रचनात्मक, मनोहारी व ज्ञानवद्र्धक होनी चाहिए। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियां निकालने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए एसडीएम विजय सिंह ने विशेष दिशा-निर्देश दिए। बैठक का आयोजन लघु सचिवालय में किया गया। एसडीएम ने कहा कि झांकियां हमारे गौरव को दर्शाती है। झांकियों से हमारी उपलब्धियों की जानकारी मिलती है। दर्शकों को बेसब्री से झांकियों का इंतजार रहता है, जिनके माध्यम से आम जनमानस को देश-प्रदेश की प्रगति को निकटता से देखने-जानने का अवसर मिलता है।
एसडीएम विजय सिंह ने कहा कि झांकियों को भव्य रूप में प्रदर्शित करें, जिसे देखने वालों के दिलो-दिमाग पर एक अमिट छवि की छाप पड़े। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी झांकियों में कुछ नया व अनूठापन लेकर आयें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली कि उनकी झांकी का क्या विषय रहेगा। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे नये कृषि यंत्रों का प्रदर्शन करेंगे, जिनकी सहायता से किसानों को कृषि कार्य में विशेष मदद मिलेगी। सिविल सर्जन की ओर से कोविड वैक्सिनेशन प्रक्रिया व लागू करने के साथ उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। एसडीएम ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को बर्ड-फ्लू के संदर्भ में जागरूकता प्रदायक झांकी निकालने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग ने वन स्टोप सेंटर को लेकर झांकी निकालने की जानकारी दी, जहां एक ही छत के नीचे पीडि़त महिलाओं को न्याय दिलाया जाता है। जिला बागवानी विभाग की ओर से मुख्यमंत्री बीमा योजना, जिला वन मंडल अधिकारी की ओर से हर्बल प्लांट व पर्यावरण संरक्षण, डीआरडीए की ओर से सौर ऊर्जा, नगर निगम की ओर से वेस्ट टू एनर्जी, एनआईसी की ओर से डिजिटल इंडिया तथा जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल संरक्षण एवं जल जीवन मिशन को दर्शाती झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। एसडीएम विजय सिंह ने कहा कि 23 जनवरी तक सभी विभाग अपनी झांकियों का डिजाईन अथवा विडियो उन्हें प्रेषित करें। बैठक में एक्सईएन पंकज गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी जोगेंद्र हुड्डा, इलैक्शन तहसीलदार सरला कौशिक, पीओ संगीता गौड़, पीओ आर रंगा, डीपीओ शांति जून, सीडीपीओ गीता गहलावत, सीनियर कोच प्रदीप पालीवाल, एसडीओ रवि दहिया आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 4ता.सोनीपत-राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा। नए साल की शुरुआत पर इस संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे कि हर पात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ दिलायेेंगे। विधायक मोहनलाल बड़ौली सोमवार को सेक्टर-15 स्थित अपने कैंप कार्यालय में आयुष्मान योजना को लेकर विचार-विमर्श कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को भी विशेष रूप से जानकारी दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी मौजूद थे। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। विधायक बड़ौली ने बताया कि इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा पूरे भारतवर्ष में 25 सितम्बर 2018 को दीन दयाल उपाध्याय जयंती पर लागू किया गया था। विधायक ने कहा कि एसईसीसी-2011 (सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना 2011) की सूचि में शामिल सभी परिवारों को योजना के तहत लाभार्थी माना गया है। इस आधार पर सोनीपत जिलों में 79,458 परिवार शामिल हैं और कुल सदस्य 3,84,410 हैं। इनमे से 1,0,2602 को इस योजना के लाभार्थी होने के पहचान पत्र,जिनको गोल्डन कार्ड या इ कार्ड कहा जाता है, जारी कर दिए गए हैं। बाकि बचे हुए लाभार्थियों के पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया जारी है। इस योजना के तहत लाभार्थी को 5 लाख सालाना तक का स्वास्थ्य बीमा , जिसमें सभी गंभीर बीमारियों के इलाज शामिल हैं , सभी सरकारी या प्राइवेट सूचीबद्व अस्पतालों में निशुल्क दिया जाता है। लाभार्थीं परिवार चाहे तो 5 लाख तक का खर्च किसी एक सदस्य की बीमारी पर या सभी सदस्यों के इलाज पर मिलाकर कर सकता है। इस मौके पर पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बताया कि योजना के तहत सूचीबद्व सरकारी व् प्राइवेट अस्पतालों को शामिल किया गया है। सोनीपत में इन अस्पतालों में सरकारी व सामुदायिक अस्पताल, सिविल हॉस्पिटल सोनीपत, मेडिकल कॉलेज खानपुर, गोहाना, सीएचसी गन्नौर, फिरोजपुर बांगर, बढख़ालसा, पोलीक्लीनिक, सीआरपीएफ गवर्नमेंट राई शामिल हैं। निजी अस्पतालों में भगवान दास हॉस्पिटल, नेस्ट हॉस्पिटल, हरियाणा मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल गजराज हॉस्पिटल गोहाना, अभिषेक मेमोरियल हॉस्पिटल गोहाना, चौहान हॉस्पिटल, दहिया ऑय एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल, आर्य ऑय हॉस्पिटल, मूलचंद जैन हॉस्पिटल, सीता हॉस्पिटल, कृष्णावती हॉस्पिटल, रावल हॉस्पिटल, दयानन्द हॉस्पिटल, हांडा हॉस्पिटल, अग्रसेन हॉस्पिटल, अरिस्टो हॉस्पिटल, ऑय क्यू विजन हॉस्पिटल, सिग्नस जे के हिन्दू हॉस्पिटल, गिरधर हॉस्पिटल, श्रीमती जय देवी हॉस्पिटल, कलावती आनंद हॉस्पिटल शामिल हैं। इस मौके पर सीएमओ डा. जेएस पूनिया ने जानकारी दी कि अब तक स्कीम के तहत 3851 लाभर्थियो का इलाज सोनीपत जिले में किया जा चुका है और 6 करोड़ के करीब अदायगी सरकार द्वारा इन अस्पतालों को की जा चुकी है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान भारत स्कीम के नोडल अधिकारी डॉ०जय किशोर , जिला सूचना प्रबंधक अधिकारी रेखा रानी व सरकारी और प्राइवेट (हरियाणा मल्टीस्पेसलैटी ) अस्पताल के आरोग्य मित्र रवित, शेर सिंह व सागर उपस्थित रहे।
-सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक व पुलिस पर्यवेक्षक की निगरानी में की गई मतगणना
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 30ता.सोनीपत-नगर निगम सोनीपत के पहले आम चुनावों में मेयर का पद मतदाताओं ने कांगे्रस की झोली में डाला है। मेयर पद के कांग्रेसी प्रत्याशी निखिल मदान ने भाजपा-जजपा के मेयर पद के उम्मीदवार ललित बतरा को 13817 मतों के अंतर से हराया है। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक रमेशचंद्र तथा पुलिस पर्यवेक्षक अरूण नेहरा तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्याम लाल पूनिया की विशेष उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी एवं नगर निगम के आयुक्त जगदीश शर्मा ने नव निर्वाचित निखिल मदान को प्रमाणपत्र देकर शुभकामनाएं दी। वहीं, पार्षद पदों के विजेताओं को निर्वाचन अधिकारियों विजय सिंह, सुरेंद्रपाल, सुभाषचंद्र व अमरदीप ने प्रमाणपत्र भेंट किए।
सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक रमेशचंद्र तथा पुलिस पर्यवेक्षक अरूण नेहरा की उपस्थिति एवं निगरानी में बिट्स मोहाना में गुरूवार को निकाय चुनावों की मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान उपायुक्त श्याम लाल पूनिया तथा पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा भी निरंतर मतगणना पर नजर बनाये रहे। निर्वाचन अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में मतगणना शांति एवं सफलता के साथ पूरी कराई गई। बिट्स मोहाना के पॉलिटेक्रिक सभागार में मेयर पद के लिए मतों की गिनती का कार्य प्रात: 08:00 बजे शुरू किया गया। शुरुआत पोस्टल बैलेट की से की गई। मेयर पद के लिए दो पोस्टल बैलेट जारी किये गये थे, जिनमें से पोस्टल बैलेट को स्वीकार किया गया। यह एकमात्र पोस्टल बैलेट भाजपा-जजपा के मेयर पद के प्रत्याशी ललित बतरा को मिला। बतरा ने चुनाव में एक पोस्टल बैलेट सहित कुल 58 हजार 301 से वोट प्राप्त किये। जबकि कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार निखिल मदान ने 72 हजार 118 वोट हासिल किये। मेयर चुनाव के अंतर्गत 1007 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। नगर निगम चुनावों के अंतर्गत पार्षद पदों के लिए मतगणना का कार्य बिट्स मोहाना के दूसरे सभागार में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि पार्षद पदों के तहत कुल 20 में से 10 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है तथा 9 वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवार जीतकर आये हैं। एक वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है।
वार्ड नंबर-1 में भाजपा के हरिप्रकाश सैनी ने 3895 वोट हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मनीष सैनी को 3870 वोट मिले। वार्ड-1 में 58 मतदाताओं ने नोटा को मत किया। वार्ड नंबर-2 में कांग्रेस के सुरेंद्र नैय्यर ने 3124 मत प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के रविंद्र कुमार को 2734 वोट मिले और 101 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। वार्ड नंबर-3 में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मदान ने 3607 वोट लेकर जीत दर्ज की तथा दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के हरेंद्रको 1984 वोट मिले और 73 लोगों ने नोटा को वोट किया। वार्ड नंबर-4 में भाजपा की बबीता कौशिक 3115 वोट लेकर विजेता बनी, जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस की दीपिका को 2517 वोट मिले तथा 99 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। वार्ड नंबर-5 में निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश सैनी ने 1888 वोट लेकर जीत प्राप्त की। वार्ड-5 में दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेसी प्रत्याशी दलेल सिंह को 1760 वोट मिले और 42 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।वार्ड नंबर-6 में कांगे्रेसी प्रत्याशी रेनू कपूर ने 2749 वोट लेते हुए जीत प्राप्त की जबकि दूसरे नंबर पर रही निर्दलीय उम्मीदवार पुष्पा आनंद को 2339 वोट मिले और 56 मतदाताओं ने नोटा को मत किया। वार्ड नंबर-7 में भाजपा के मुनीराम ने 1240 वोट लेकर पार्षद पद अपने नाम किया, यहां दूसरे नंबर पर निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले बिजेंद्र रहे जिन्होंने 1152 वोट हासिल किये जबकि 22 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। वार्ड नंबर-8 में भाजपा प्रत्याशी पुनीत राई ने 1255 वोट लेकर जीत हासिल की जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी कविता को 823 वोट मिले और तीन मतदाताओं ने नोटा को वोट किया। वार्ड नंबर-9 में कांग्रेसी प्रत्याशी राजीव कुमार सरोहा ने 4417 वोट हासिल कर जीत दर्ज की जबकि दूसरे नंबर पर रही भाजपा की सुनैना भारद्वाज को 3308 वोट मिले और 47 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया। वार्ड नंबर-10 में भाजपा की उम्मीदवार ममता लूथरा ने 3567 वोट लेकर जीत प्राप्त की जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस की राखी गोस्वामी ने 2460 वोट हासिल किये और 142 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।
वार्ड नंबर-11 में भाजपा की प्रत्याशी इंदू वलेचा ने 4574 वोट लेकर जीत हासिल की जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस की मंजू शर्र्मा को 2681 वोट मिले और 99 मतदाताओं ने नोटा को मत किया। वार्ड नंबर-12 में भाजपा के लक्ष्मीनारायण तनेजा ने 4311 वोटों के साथ जीत दर्ज की जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के संजय चौधरी को 2599 वोट मिले और 110 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। वार्ड नंबर-13 में भाजपा की उम्मीदवार संगीता 2866 वोट लेकर विजेता बनी जबकि निर्दलीय प्रत्याशी मंजू 2834 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रही और 60 मतदाताओं ने नोटा को वोट किया। वार्ड नंबर-14 में कांग्रेसी प्रत्याशी सूर्या दहिया ने 2681 वोट लेकर जीत प्राप्त की जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के संजय कुमार ने 2389 वोट हासिल किये और 50 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। वार्ड नंबर-15 में भाजपा प्रत्याशी अतुल जैन 3241 वोट लेकर जीते जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अनिल गुप्ता को 2955 वोट मिले और 44 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।
वार्ड नंबर-16 से कांग्रेसी उम्मीदवार मोनिका ने मारी बाजी
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 19ता.सोनीपत-नगर निगम चुनावों के लिए नियुक्त किये गये सामान्य आब्जर्वर रमेशचंद्र तथा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति में शनिवार को ईवीएम रैंडेमाईजेशन की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान करते हुए उनके सवालों के भी संतोषजनक जवाब दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने ईवीएम रैंडेमाईजशन की प्रक्रिया को संपन्न करवाया। उन्होंने मेयर व पार्षद पदों के चुनाव के लिए ईवीएम रैंडेमाईजेशन करवाई। प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को विस्तार से इस संदर्भ में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि निकाय चुनावों के लिए 245 बूथों पर कुल 638 ईवीएम मशीनें हैं, जिनमें से 319 ईवीएम मशीनों का प्रयोग निगम पार्षद के लिए व 319 ईवीएम मशीनों का प्रयोग मेयर चुनाव के लिए किया जाएगा। मतदान केंद्रों में यही मशीनें प्रेषित की जाएंगी, जिसकी जांच कोई भी कर सकता है। यह मशीनें हिंदू कालेज ऑफ फार्मेसी में बनाये गये स्ट्रोंग रूम में रखी गई हैं, जिन्हें बिट्स मोहाना में स्थानांतरित किया जाएगा। ईवीएम स्थानांतरण की प्रक्रिया को देखने के लिए भी सभी प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि आमंत्रित किये गये।
उपायुक्त पूनिया ने बताया कि 22 दिसंबर से बिट्स मोहाना में सुबह 10:00 बजे ईवीएम की कमिशनिंग अर्थात् तैयार करने का कार्य प्रारंभ होगा। सभी मशीनों की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को ईवीएम की जांच करवाकर बिट्स मोहाना से संबंधित बूथों पर प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों के लिए 69 लोकेशन पर 245 बूथ बनाये गये हैं। सभी बूथों पर मतदान के दौरान विडियोग्राफी करवाई जाएगी। साथ ही आशा वर्कर मतदाताओं की तापमान की जांच करेंगी व दास्ताने उपलब्ध करायेंगी। मतदान व मतगणना के दौरान कोविड-19 संबंधी हिदातयों की पूर्ण अनुपालना करवाई जाएगी।
इस दौरान उपायुक्त ने जानकारी दी कि निकाय चुनावों में एक मतदाता को दो-दो वोट डालने होंगे। टेंडर वोट का प्रावधान भी है। वोट डालने के लिए मतदाता को पंद्रह प्रकार के पहचान पत्र की अनुमति दी गई है। मेयर पद के लिए व पार्षद पदों के लिए अलग-अलग वोट डालनी होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि मेयर पद के लिए प्रत्याशियों की खर्च की सीमा 22 लाख रुपये तथा पार्षद पदों के लिए साढ़े पांच लाख रुपये खर्च सीमा निर्धारित की गई है। प्रत्याशियों को चुनावी खर्च आब्जर्वर से अपने खर्च रजिस्टर की जांच भी करवानी होगी, जिसके लिए नगर निगम कार्यालय में 21 दिसंबर व 23 दिसंबर और 25 दिसंबर के दिन निर्धारित किये गये हैं। खर्च रजिस्टर की जांच संबंधित प्रत्याशी के सत्यापित प्रतिनिधि भी करवा सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता प्रारंभ हो चुकी है, जिसकी ईमानदारी से अनुपालना सुनिश्चित की जाए। यदि कोई इसकी अवहेलना करता है तो इसकी सूचना रिटर्निंग अधिकारी अथवा आब्जर्वर और एफएसटी एवं एसएसटी टीमों को दी जा सकती है। इसके लिए टोल फ्री नंबर-1800 180 8101 तथा 1950 पर भी सूचित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी प्रत्याशी मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन न दें। न ही किसी प्रकार की वस्तुओं का वितरण करें। निर्धारित स्थानों पर ही पोस्टर व बैनर लगाये जायें। रोड-शो में भी एक समय में पांच गाडिय़ों के काफिले की मंजूरी है। दूसरे व पहले काफिले के मध्य कम से कम तीस मिनट का अंतराल रहना चाहिए।उपायुक्त पूनिया के अनुसार 25 दिसंबर की सांयकाल साढ़े पांच बजे चुनाव प्रचार रूक जाएगा, जिसके बाद प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर वोट मांग सकता है। इस दौरान प्रत्याशी समेत कुल पांच लोगों की ही अनुमति रहेगी। मतगणना को लेकर भी उन्होंने आवश्यक जानकारी दी। इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त जगदीश शर्मा, एसडीएम विजय सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुभाषचंद्र, जिला परिषद के सीईओ अमरदीप, निर्वाचन तहसीलदार सरला कौशिक, डीआईओ सुधा दहिया व एडीआईओ विशाल आदि अधिकारीगण व चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 16ता.सोनीपत– सरकार द्वारा विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित की गई भूमि की एवज में भूमि के मालिकों को शीघ्रातिशीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान किया जाए। यह निर्देश उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने संबंधित अधिकारियों को दिए। वे बुधवार को मुआवजा राशि के अधिग्रहण को लेकर संबंधित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त पूनिया ने भू-अधिग्रहण मुआवजा वितरण कार्य की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। इसके पहले उन्होंने विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित मुआवजा वितरण की समीक्षात्मक बैठक में हिस्सा लिया, जिसकी अध्यक्षता उप-मुख्यमंत्री दुुष्यंत चौटाला ने की। विडियो कान्फ्रेंस के आधार पर उपायुक्त ने जिला में मुआवजा वितरण कार्य की गंभीरता से समीक्षा की। उपायुक्त ने विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि की विस्तार से जानकारी लेते हुए पात्रों को मुआवजा वितरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है उनको मुआवजा राशि जल्द से जल्द दी जाए। इस कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने अवैध खनन को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से खनन किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। संबंधित अधिकारीगण लगातार जांच करें। इस दौरान उपायुक्त पूनिया ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से स्थापित किये जा रहे ढ़ाबों को लेकर भी कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। अवैध रूप से खोले गए ढ़ाबों को तुरंत बंद करवायें। इसके अलावा उन्होंने अन्य जरूरी निर्देश भी दिए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार सिंह, डीएसपी जोगेंद्र सिंह आदि अधिकारीगण मौजूद थे।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 16ता.सोनीपत-राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर कुंडली बार्डर पर धरनारत किसानों के स्वास्थ्य के प्रति जिला प्रशासन पूर्णतया सजग, सतर्क व चिंतित है। इसकी स्पष्ट झलक जिला प्रशासन द्वारा धरनारत किसानों की नियमित रूप से की जा रही स्वास्थ्य जांच में मिलती है। मात्र 18 दिन के भीतर जिला प्रशासन ने धरनारत किसानों को 48 हजार 513 मास्क वितरीत कर दिए हैं। यह कार्य अभी बंद नहीं हुआ है। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया के अनुसार मास्क व दवाई वितरण का कार्य निर्बाध रूप से जारी रहेगा।
कृषि अध्यादेशों के विरोध में बड़ी संख्या में किसान कुंडली बार्डर पर धरने पर बैठे हैं, जिनके स्वास्थ्य को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा है। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने धरना प्रारंभ होने के तुरंत बाद 28 नवंबर 2020 से ही धरनारत किसानों की स्वास्थ्य जांच शुरू करवा दी, ताकि किसानों को समय रहते संभव उपचार व मदद मिल सके। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार धरनास्थल पर रहकर किसानों की स्वास्थ्य सेवा में जुटी हुई हैं। बीते दिवस (15 दिसंबर 2020) तक धरनारत किसानों को 48 हजार से अधिक मास्क वितरीत किये जा चुके हैं। इस 18 दिन की अवधि में किसानों की बड़े स्तर पर स्वास्थ्य जांच करते हुए दवा वितरण का कार्य प्रमुखता से किया गया है।
उपायुक्त पूनिया ने बताया कि इस समयावधि के दौरान 15 हजार 78 किसानों की थर्मल स्कैनिंग की गई। उन्होंने बताया कि 14070 पैरासिटामॉल, 10112 बी-कॉम्पलैक्स, 12456 विटामिन-सी तथा 62 रेंटेक की टेबलेट वितरीत की गई। साथ ही एम्लोडिपिन की 665 टेबलेट, सिट्राजिन की 3032, ओआरएस 552 और मैट्रोजिल की 1248 टेबलेट बांटी जा चुकी हैं। आयुष विभाग के इम्यूनिटी बूस्टर की मांग भी देखने को मिली है। कोरोना वायरस से लडऩे के लिए इम्यूनिटी की मजबूती जरूरी है। ऐसे में धरनारत किसानों को आयुष विभाग का इम्यूनिटी बूस्टर भी प्रमुखता से बांटा जा रहा है। अभी तक 11254 इम्यूनिटी बूस्टर वितरीत किये जा चुके हैं। इसके साथ ही 151 किसानों की ड्रेसिंग (पट्टियां) भी की गई है।उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य जांच के दौरान ऐसे किसानों को भी अस्पताल में रैफर किया जाता है जिन्हें उपचार की तुरंत प्रभाव से जरूरत हो। उन्होंने बताया कि 21 किसानों को रैफर कर चुके हैं, जिनमें एक मृतक किसान का मामला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि धरनारत किसानों के स्वास्थ्य की देखभाल जिला प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है। स्वास्थ्य जांच के दौरान किसानों में बुखार की शिकायत भी मिली है। बुखार पीडि़त किसानों की सूची भी तैयार की गई ताकि उनकी कोविड-19 की जांच की जा सके। किंतु किसान इसके लिए आगे नहीं आ रहे हैं। यह चिंता का विषय है।उपायुक्त ने धरनारत किसानों से अपील की कि वे अपनी कोरोना जांच अवश्य करवायें। धरनारत किसानों के लिए अलग से इसकी व्यवस्था की गई है। यदि कोरोना पीडि़त किसान मिलते हैं तो उनके लिए उपचार की अलग से व्यवस्था है। इसलिए किसानों को अपनी कोरोना जांच के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने किसानों से मास्क व सैनेटार्ईजर के प्रयोग के लिए भी अपील की। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने तथा दूसरों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। इसलिए उन्हें कोविड-19 के संदर्भ में जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करनी चाहिए।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 28ता.सोनीपत- पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि किसान यूनियनों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान पर किसानों के जत्थों द्वारा कुण्डली बाॅर्डर जीटी रोड पर एकत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को अवरूद्ध किया गया है। जिसके मध्यनजर पुलिस प्रशासन ने एडवाईजरी जारी की है।जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने लोगों का आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का प्रयोग न करें। सोनीपत से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ने दिल्ली जाने वाले रूटों को डायवर्ट किया है। उन्होंने बताया कि सोनीपत से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग-44 की बजाए राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए का प्रयोग करते हुए सफियाबाद की तरफ से गुरूग्राम, बुआना तथा नरेला दिल्ली जाया जा सकता है।