अवैध परिवहन व ओवर लोडिंग करने वाले 138 वाहनों का चालान

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 15ता.सोनभद्-शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन में सहदेव मिश्रा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के नेतृत्व में दिनांक 12 ,13 व 14 मई, 2023 को अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाया गया। इस दौरान परिवहन व वाणिज्य कर विभाग के साथ संयुक्त अभियान लोढ़ी बैरियर से होकर आने वाले उपखनिज के अवैध परिवहन के सम्बंध मे सघन जाँच किया गया, जिसमे कुल 138 वाहनों को ओवरलोड होने के कारण एम0चेक ऐप के द्वारा ऑनलाइन चालान की कार्यवाही किया गया, जिसमें 44 वाहनों को लोढ़ी बैरियर के अभिरक्षा में दिया गया तथा 10 वाहनों का वाहन स्वामियों/ चालकों के द्वारा नोटिस की धनराशि को ऑनलाइन मौके पर जमा किया गया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे