कांग्रेस बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के नीतियों व कार्याे की बहुत बड़ी विरोधी रही है। जिला प्रभारी अनिल सिंह

AKGupta.मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के 134वें जन्म जयन्ती को भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यरुप से भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह व जिलाध्यक्ष नन्दलाल मौजूद रहे। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर जिला प्रभारी अनिल सिंह व जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी ने कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प व माल्यार्पण कर नमन किया।
इस मौके पर जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के सन्देश के साथ पूरे देश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुखिया नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को सच करके दिखाया जबकि कांग्रेस ने 1937 के बांम्बे प्रेसिडंेसी विधानसभा चुनाव मे डॉ0 अंबेडकर को हराने के प्रयास मे प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी बालू पालवंकर को उनके खिलाफ उतारा हालांकि पालवंकर चुनाव हार गये लेकिन इस प्रयास ने कांग्रेस की डॉ0 अंबेडकर के प्रति विरोध की भावना को स्पष्ट रुप से उजागर कर दिया। जब नेहरु ने 1946 अपनी पहली अंतरिम सरकार का गठन किया तो 1942 की वायसराय कार्यकारणी परिषद के समय से श्रम मंत्री के रुप मे कार्य कर रहे डॉ0 अंबेडकर को श्रम मंत्रालय से हटा दिया गया नेहरु शुरु मे भारतीय संविधान के निर्माण हेतु ब्रिटीश संवैधानिक विशेषज्ञ आइवर जेनिंग्स को नियुक्त करना चाहते थे लेकिन अंततः यह महत्वपूर्ण कार्य डॉ0 अंबेडकर का सौंपा गया। अर्थशास्त्र और कानून मे उनकी विशेषज्ञता के बावजूद उन्हे रक्षा और विदेश मामलों की प्रमुख कैबिनेट समितियों से बाहर रखा गया इस उपेक्षा से निराश होकर बाबा साहब ने नेहरु मंत्रिमण्डल से इस्तीफा देकर अपना विरोध दर्ज कराया इससे साफ प्रदर्शित होता है कि कांग्रेस बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के नीतियों व कार्याे की बहुत बड़ी विरोधी रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने जिस पथ पर चलने का सपना देखा था आज भारतीय जनता पार्टी उस पथ पर चल रही है बाबा साहब की सोच थी की पूरे देश मे सामाजिक समरसता आर्थिक समरसता व लोगो मे सद्भाव बना रहे तभी देश की उन्नति संभव है जब वो कानून मंत्री थे तभी उन्होने लाये गये धारा 370 का जमकर विरोध किया था उन्होने सदन मे कहा कि कश्मीर अपने देश का अभिन्न हिस्सा है इसको धारा 370 जैसे बेड़ियो में डालकर देश से अलग करना बहुत ही अनुचित कदम है, आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने धारा 370 को खत्म करके बाबा साहब के सपनों को साकार किया है। देश का संविधान बन रहा था तब उनकी सोच थी की इस देश के वे सभी नागरिक जो किसी भी जाति या पंथ के हो उनका जीवन समानरुप से हो इसके लिए उन्होने एक फैक्ट्री एक्ट भी बनाया था। बाबा साहब के पाथेय को उनके सिद्धांत को जिसकी परिकल्पना थी अन्त्योदय, आज बाबा साहब के नाम पर तमाम राजनीतिक दल अपनी रोटी सेंकते है और उनके सिद्धांतो उनकी परिकल्पना को भूल जाते ह,ै लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी की मोदी जी की सरकार द्वारा अन्त्योदय को ध्यान मे रखकर कई योजनाएं केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कि जा रही है, जैसे गरीब आवास योजना, गरीब अन्न योजना, गरीब स्वास्थ्य योजना या हर घर नल योजना, यह सब अन्त्योदय को साकार करने की सबसे महत्वपूर्ण कदम है। जो आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयन्ती पर भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री द्वारा दी जा रही सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम मे मुख्यरुप से जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, संतोष शुक्ला, बृजेश श्रीवास्तव, मनीष अग्रहरी, मीनू चौबे, प्रिया सोनकर, मंजू गिरी, ज्योति खरवार, अतुल पाण्डेय, महेन्द्र पाण्डेय, राजबहादुर सिंह, अनिल पाण्डेय, रमेश पासवान, सरजू बैसवार, अमन वर्मा, कमलेश चौबे, नार सिंह, रामनिवास तोमर, अनुपम तिवारी, बलराम सोनी, ज्योति सिंह, प्रमिला जायसवाल, रमेश भारती, नरेन्द्र पटेल सहित आदि लोग मौजूद रहे।