अपराधियों ने एक 35 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर दी,स्थानीय लोगों की सचूना पर पहुंची दीघा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 16ता.बक्सर: अपराधियों ने एक 35 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. दीघा थाना इलाके के जेपी-गंगा पथ स्थित बिंद टोली के समीप कच्ची सड़क पर की सुबह साढ़े पांच बजे युवक की क्षत-विक्षत लाश मिली. स्थानीय लोगों की सचूना पर पहुंची दीघा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. बाद में लाश को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिये पीमएसीएच भेज दिया गया.
शव पर जख्म के निशान थे. गला रेता था और घटनास्थल पर ही हत्यारों ने चाकू फेंक दिया था. आशंका है कि इसी चाकू से युवक का गला रेता गया होगा. पुलिस ने बरामद चाकू को जब्त कर लिया है. दीघा थानेदार रामप्रीत कुमार ने बताया कि अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि अपराधियों ने युवक के साथ मारपीट की फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर डाली. यह भी संभव है कि हत्या की वारदात को कहीं और अंजाम दिया गया. इस बाबत दीघा थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.