स्वच्छता ही सेवा के तहत सीआरपीएफ ने सदर अस्पताल समीप किया सफाई 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 01ता०बोकारो। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा ( कचरा मुक्त भारत) अभियान के अन्तर्गत 15-30 सितम्बर तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जयन्ती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजली के तौर पर पूरे भारतवर्ष में 01-02 अक्टूबर  को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 26वीं वाहिनी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, चास, बोकारो द्वारा सदर अस्पताल, बोकारो में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम कमलेन्द्र प्रताप सिंह, कमाण्डेंट, 26वीं वाहिनी के नेतृत्व में किया गया इसमें 26वीं वाहिनी के अधिकारियों / कार्मिकों के अलावा सदर अस्पताल, बोकारो के चिकित्सक एवं कर्मियों ने भारी वर्षा के बावजूद बड़े उत्साह से भाग लिया। 26वीं वाहिनी द्वारा की जाने वाले विशेष कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी दिनांक 26 सितंबर को www.https://swachhatahiseva.com/ पर अपलोड कर दी गयी थी, ताकि आम जनमानस को इस अभियान की जानकारी प्राप्त हो एवं वह भी इस अभियान से जुड़ सकें। जिसके फलस्वरूप आम नागरिक भी सैकड़ों की संख्या में इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिए एवं देश को कचरा मुक्त भारत बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिए। इस अभियान में चास नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मियों ने प्रशंसनीय सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में कमलेन्द्र प्रताप सिंह, कमाण्डेंट नारायण बलाई, द्वितीय कमान अधिकारी, अनिल कुमार, उप कमाण्डेंट डॉ रिषम शेखर, चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार उपाधीक्षक, सदर अस्पताल एवं उनके कर्मियों के साथ-साथ बटालियन के सभी अधिनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों ने भाग लिया। वही दुसरी और जनसंपर्क विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। मौके पर जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती ने कहा कि कल महात्मा गांधी जी की जयंती है और आज इस एक घंटे की इस महाअभियान में पूरा देश  जुटा हुआ है। हम लोग विशेष कर अपील कर रहे हैं कि लोग इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग ले और एक घंटे का श्रमदान करें जिस देश स्वस्थ और साफ हो सके।

एसपी के निर्देश पर ट्रेफिक डीएसपी ने वाहनों के विरूद्ध चलाया अभियान, वसूला गया जूर्माना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *