जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बेतिया/बगहा सहित अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा छठ घाट पर की जा रही तैयारियां का लगातार निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने रामनगर नगर परिषद सहित नगर निगम, बेतिया के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण।

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया मोहन सिंह। श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ व्रत के सफल, सुचारू एवं सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने तथा छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय के दिशा निर्देश में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों के छठ घाटों पर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बेतिया/बगहा सहित अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा छठ घाट पर की जा रही तैयारियां का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने रामनगर नगर परिषद क्षेत्र के रामरेखा नदी मुख्य छठ घाट, पुरानी बाजार ठाकुरबाड़ी टोला छठ घाट सहित नगर निगम बेतिया अन्तर्गत कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों से नदी एवं तालाबों में बैरिकेडिंग एवं पानी की गहराई की जानकारी प्राप्त किया गया।

छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के सुरक्षा के मद्देनजर छठ घाटों पर बैरिकेडिंग, रोशनी की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, स्थानीय गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति एवं नियंत्रण कक्ष आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया साथ हीं, यह भी निर्देश दिया गया कि छठ घाटों के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पटाखे की बिक्री एवं प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को छठ घाटों पर श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के लिए बेहतर सुविधाएं एवं सुरक्षित व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के दौरान घाटों पर छठव्रतियों को परेशानियां नहीं होनी चाहिए, इसे सुनिश्चित करना है। अर्घ्य देने के समय भीड़भाड़ वाले घाट पर किसी भी प्रकार की अफवाह पर भगदड़ नहीं मचे, कोई भी श्रद्धालु या उनके परिजन पानी में डूबे नहीं इसका खास ख्याल रखना है। खासकर कौतूहलवश छोटे-छोटे बच्चे नदी में छठ व्रती के साथ चले जाते हैं, इसके प्रति श्रद्धालुओं को जागरूक करें। इसके साथ ही सभी छठ घाटों पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से करें।

ससुराल की प्रताड़ना और पति के अवैध संबंध से तंग आकर 22 साल की उम्र में विवाहिता अपने दर्द का वीडियो बनाने के बाद फांसी के फंदे पर झूल गयी

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, घेराबंदी के साथ ही साथ पूरे छठ घाट परिसर में आयोजकों के माध्यम से पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। साथ ही महिला छठ व्रतियों की सुविधा के मद्देजनर पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की जाय ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने कहा कि जहां गहराई ज्यादा हो वहां पर मजबूत बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो। ज्यादा गहराई वाले घाटों पर ’इसके आगे जाना खतरनाक है’ की तख्ती लगवाना भी आवश्यक है ताकि सभी श्रद्धालुओं को स्पष्ट रूप से दिखाई दें। छठ घाटों पर एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की टीम आवश्यक संसाधनों के साथ उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही गोताखोरों की भी व्यवस्था की जाय।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, शौर्य सुमन, उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, विनोद कुमार, नगर आयुक्त, बेतिया, विनोद कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *