धनबाद-ट्रैक मेंटेनर का विभाग परिवर्तन के लिए मंडल प्रशासन सहमत

46
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


मीडिया हाउस न्यूज ऐजन्सी धनबाद- ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा धनबाद मंडल के रेलकर्मियों की विभिन्न लंबित मांगों और समस्याओं के निराकरण के प्रति पिछले दिनों मंडल रेल प्रशासन को सौंपे जाने के बाद मंडल प्रशासन मिशन मोड पर आ गया है। आठ मई को कार्मिक विभाग द्वारा ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन को मांगों पर अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया। मंडल प्रशासन का पक्ष रखते हुए वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने विभिन्न मांगों पर उनसे गंभीरतापूर्वक चर्चा की ।
मंडलीय भवन स्थित ईसीआरकेयू के प्रेम कार्यालय में उक्त जानकारी देते हुए मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि चूंकि ईसीआरकेयू ने पहले ही मांग पत्र सौंप दिया था और अंडमान टूर कार्यक्रम को स्थगित करने का आग्रह किया था। वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी ने उन्हें बताया है कि यूनियन के पहल पर इस टूर कार्यक्रम को स्थगित करने पर मंडल रेल प्रबंधक ने अपनी सहमति दे दी है। साथ ही साथ, ट्रैक मेंटेनर के विभाग परिवर्तन के लिए 10 प्रतिशत इंडक्शन कोटा के पैनल को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आवश्यक प्रशासनिक अनुमति के लिए वार्ता के दूसरे दिन ही मुख्यालय हाजीपुर भेज दिया गया है।
इस अवसर पर मो ज़्याऊद्दीन के साथ सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता तथा नेताजी सुभाष,एन के खवास,आर के सिंह,बसंत कुमार दुबे, और जे के साव सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे।

 इसके अतिरिक्त जिन मामलों पर चर्चा की गई वे इस प्रकार हैं 
1- सिगनल विभाग के जिन कर्मचारियों को आर्थिक उन्नयन का लाभ नहीं मिल पाया है उनके वार्षिक रिपोर्ट को पुनः मुल्यांकन कर अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
2- जिन स्टेशनों पर पेयजल उपलब्ध नहीं है उनका व्यापक सर्वे कराकर निदान किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन में आर ओ व चिलर प्लांट लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
3- मंडल के सभी रिक्रिएशन क्लब और सामुदायिक भवनों के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
4- लंबे समय से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त कर्मचारियों को मंडलीय कर्मचारी कल्याण कोष के उपलब्ध फंड से आर्थिक सहायता राशि निर्धारित की गई तथा स्वीकृति दी गई।
5- ट्रेन लाईटिंग विभाग को यांत्रिक विभाग से वापस विद्युत सामान्य को सौंपने, परिचालन, वाणिज्य, इंजिनियरिंग सहित सभी विभागों के सुपरवाईजर के अपग्रेडेशन प्रक्रिया, मंडलीय स्थानांतरण के आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किये जाने सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण मामलों पर की जा रही प्रगति पर आने वाले पी एन एम की बैठक में प्रशासन द्वारा जानकारी उपलब्ध कराया जाएगा।

बोकारो में दुबई कार्निवल मेला का शुभारंभ