डीएम ने मोतिझील स्थित छठ घाट का किया निरिक्षण

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। मोतिहारी जिलाधिकारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मोतीझील स्थित छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे ।
निरीक्षण के क्रम में मोतीझील का सौंदर्यीकरण कार्य प्रगति को उन्होंने स्वयं देखा। बुडको, मोतिहारी द्वारा 22 करोड़ रुपए की लागत से मोतीझील में डिसिल्टिंग , डिविडिंग ,बांड इंप्रूवमेंट , पाथवे,घाट, पार्क , का कार्य प्रगति पर है । उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मोतीझील सौंदर्यीकरण का कार्य में प्रगति लाई जाए ।इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सहायक कार्यपालक अभियंता बुडको , कनीय कार्यपालक अभियंता बुडको आदि उपस्थित थे ।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे