बोकारो में दुबई कार्निवल मेला का शुभारंभ 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 11ता०बोकारो : बोकारो में पहली बार ‘दुबई कार्निवल मेला का 2024 सर्कस मैदान सेक्टर-4 सर्कस  मैदान में शुभारंभ  होने जा रहा है इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सेल) बोकारो द्वारा फिता काटकर एवं विप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के निदेशक रोहित चौरसिया ने बताया कि इस आयोजन में बोकारो में पहली बार दुबई कार्निवल मेला का थीम प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ कि भारत सरकार (नई दिल्ली) वस्त्र मंत्रालय के लगभग 150 कुशल हस्तशिल्प कारीगर शिल्पकार बंधु अपनी लगभग 2,50,000 कलाकृतियों का प्रदर्शन सह विक्रय करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से आसाम, नागालैंड, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, भारखण्ड, म.प्र. उत्तर प्रवेश, महाराष्ट्र, काश्मीर, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, आन्ध्र प्रदेश एवं विशेष आकर्षण के रूप में अफगानिस्तान का ड्राई फुट, बंग्लादेश कि मामवानी साड़ी, सहारनपुर का फर्निचर,  भवौई कि कारपेट, खुर्जा कि क्राकरी, बिना पानी का कूलर, जूसर, गुजरात कि ज्वैलरी एवं बंधेज, जयपुरी रजाई, खादी ग्रामोद्योग, पंजाब की फुलकारी, जयपुरी की चूरन, एवं अचार, कानपुर कि आप्रवेवी वबाईया, भोपाल का हर्बल तेल, हेल्थ प्रोडक्ट्स, कांजीवरम एवं बनारस के सूट एवं सांडियों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा। आयोजन समिति के निदेशन रोहित चौरसिया जी ने बताया कि इस आयोजन में पहली बार देश-विदेश के प्रोडक्टस देखन एवं खरिदेन को मिलेगे। साथ ही आयोजन के निदेशक राजीव गोडधिया, संयोजक विकास जयसवाल, संजीव तिवारी, राजीव रंजन, संतोष शर्मा ने बताया की बोकारो में पहली बार ‘दुबई कार्निवल मेला का थीम मेला परिसर में किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से बुर्ज खलिफा, ट्रविन टॉवर, होटल बुर्ज अल अरब, युनिवर्सल फ्युचर भूमियम, एफिल टावर लदंन ब्रिज कि प्रतिकृति में बोकारोवासी अपनी सेल्फी का लुप्त उठा सकेंगे। विशेष रूप में फूलों का भी आनंद ले सकते है। जिसमें टोरा-टोरा, ड्रेगन ट्रेन, ब्रेक डांस, हवाई झुला ,मिक्की माउस की भी व्यवस्था है। साथ दि साथ फुड स्टॉल कि भी व्यवस्था रहेगी।

चीरा चास में दो साल से ठगी करने वाले 11 ठगो के ग्रुप को पुलिस ने सामान सहित गिरफ्तार किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *