श्री श्री प्राचीन शनि देव मंदिर का भव्य वार्षिक पूजन उत्सव एवं भंडारा का आयोजन

विनोद शाह, मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी पटना-तुरहा पंचायत समिति द्वारा दानापुर कैंट स्थित, शनिचरा स्थान, श्री श्री प्राचीन शनि देव मंदिर, का भव्य वार्षिक पूजन उत्सव एवं भंडारा किया गया। यह वार्षिक उत्सव तीन दिनों के लिए किया गया। जिसमें कलश यात्रा भी निकाली गई, और भंडारा भी किया गया। जिसमें बहुत बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया। यह वार्षिक उत्सव तुरहा समाज द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है, तुरहा जाति के लोग शनिदेव को अपना इष्ट देव भी मानते हैं।
माना जाता है, कि यह शनि देव का मंदिर बहुत पुराना, और इसे तुरहा समाज के लोगों ने बनवाया है। अंग्रेजों के समय यह मंदिर एक विशेष स्थल रहा है। लोगो का मानना हैं, कि यह बहुत जागता हुआ मंदिर है, और दूर-दूर से लोग यहां अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आते हैं। मन्नत मांगते हैं, और अपनी मन्नत पूरी होने पर यहां वापस आते हैं, और बड़ी मात्रा में दान दक्षिणा करते हैं। इस भव्य आयोजन के करता में अध्यक्ष बैजू तुर्रा , विजय, कर्पूरी तुरहा एवं अन्य तुरहा समग्र जागरण मंच के लोगो द्वारा किया गया ।