रानीपोखर तालाब में छठव्रति जलकुंभी भरे तालाब में दे सकेगे भगवान सूर्य को अर्घ्य।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 17ता०बोकारो। नगर के सेक्टर 9 स्थित रानीपोखर छठ घाट में से छठ पर्व के अवसर पर नगरवासी समेत रानीपोखर के ग्रामीण भगवान सूर्य को अर्घ्य देते आ रहे है। लेकिन इस बार रानीपोखर छठ घाट की साफ सफाई अभी तक नहीं किए जाने से छठव्रति चिंतित हैं। क्योंकि रानीपोखर छठ घाट में पूरा जलकुंभी भरा हुआ है। जिसके कारण इस बार छठव्रति उस जलकुंभी भरे तालाब में ही भगवान सूर्य को अर्घ्य देने को विवश होंगे। जबकि पूर्व में इस छठ घाट की साफ सफाई का काम जिला प्रशासन समेत बीएसएल प्रबंधन व कई स्वयेसेवी संगठन की ओर से की जाती थी। लेकिन तालाब के किनारे बड़े बड़े बिल्डिंग के बन जाने से वहां पर गंदगी भरा रहता है। इस रानीपोखर छठ घाट में सेक्टर 9 के ज्यादातर निवासी अपने पूरे परिवार के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए इसी तालाब में आते थे। इसके बाद वहां पर ज्यादा गंदगी बढ़ जाने व तालाब की साफ सफाई नहीं होने से छठव्रति उस छठ घाट में आने से कतराने लगे हैजबकि इस छठ घाट की साफ सफाई कराने के लिए रानीपोखर गांव के मुखिया व विधायक की ओर से भी इस तालाब की साफ सफाई कराने की ओर से अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है और ना ही रानीपोखर छठ घाट तक जाने के लिए रास्ता बनाया गया है रास्ता नहीं बनने से रानीपोखर छठ घाट में जाने वाले छठव्रति चिंतित हैं कि उस गंदगी भरे रास्ते से ही गुजरकर छठ घाट तक जाना होगा। इस संबंध में रानीपोखर गांव के स्थानीय लोगो ने बताया कि पूर्व में इस छठ घाट में सैकड़ों छठव्रति अपने पूरे परिवार के साथ छठ व्रत को कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने जाते थे। लेकिन इस बार तालाब की साफ सफाई अभी तक नहीं किए जाने से रानीपोखर ग्रामवासी समेत सेक्टर 9 निवासी चिंतित हैं कि किस प्रकार उस गंदगी भरे तालाब में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। पूरे रानीपोखर तालाब के चारो तरफ लाईट सज्जा भी की जाती थी। लेकिन इस बार वैसी स्थिति नहीं है।

कॉलेज फेयर में 40 कॉलेजों ने लिया भाग,छात्राओं ने ली कई अहम जानकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *