आम लोगों में काफी असमानता बढ़ रही है। इन्ही बढ़ते हुए गैर – बराबरी को खत्म करने के लिए ‘बदलाव अभियान’ की शुरुआत
मीडिया हाउस बिहार पटना 2ता.कई तरह की विसंगतियों की वजह से आज समाज में सामाजिक , शैक्षणिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक आदि के आधार पर आम लोगों में काफी असमानता बढ़ रही है। इन्ही बढ़ते हुए गैर – बराबरी को खत्म करने के उद्देश्य से आज हम लोग ‘बदलाव अभियान’ की शुरुआत कर रहें है। इस अभियान के तहत हमलोग विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों एवं अन्य माध्यमों से लोगों के बीच जागरुकता पैदा कर हर तरह की खामियों को दूर कर “ सम्यक समाज” बनाने की दिशा में पहल करेंगे। मजदूर दिवस के अवसर पर “बदलाव अभियान’’ की शुरुआत करते हुए इसके संयोजक राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि एक जागरूक समाज ही उन्नत समाज की स्थापना कर सकता है।
उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों से अनुभवी साथियों के द्वारा संचालित इस संगठन में श्रीमती शीतल गुप्ता,जावेद इकबाल खान , सत्यजीत पासवान, अरुण कुमार सिंह और अभिमन्यु कुमार प्रमुख रूप से शामिल है।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यक्ति और समाज के समग्र विकस के लिए पहली सीढ़ी है। इसलिए यह अभियान उत्तम शिक्षा से वंचित बच्चों के बीच शैक्षणिक केन्द्र खोल कर उसके सर्वागीण विकास पर केन्द्रित होगा |
गरीबी, सामाजिक गैर- बराबरी का सबसे बड़ा अभिशाप है। बेरोजगारी इसकी सबसे बड़ी वजह है। इसे दूर करने हेतु रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर स्वावलंबी बनाने की दिशा में मजबूत पहल करेंगे।
जाति व धर्म के आधार पर नफरत फैलाकर समय- समय पर सामाजिक और सांप्रदायिक तनाव के भय को दूर करने हेतु हमलोग अक्सर इन जगहों पर मानवीय मूल्यों के संवर्धन से संबंधित कार्यक्रम चलाएँगे।
राजनीति जीवन के सभी क्षेत्रों को पूरी तरह प्रभावित करती है। स्वस्थ राजनीति के अभाव में कई तरह का असंतोष और भ्रष्टाचार को बल मिलता है। इस तरह की समस्या से निजात पाने के लिए यह अभियान लोगों के बीच किसी तरह के प्रभाव और दबाब में आए बगैर जाति, धर्म, धन और दल की सीमा से उपर उठकर प्रत्याशी की योग्यता और विचार के आधार पर मतदान करने की पद्धति को विकसित करने पर जोर दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि हम समझते है कि इस तरह की गतिविधियों को लगातार चलाकर हमलोग हर तरह की समस्याओं के समाधान के दिशा में सर्वदा सक्रिय रहेंगें|