खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की मशाल रैली 22 मई को हाईडिल मैदान में आयोजित 

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 20ता.सोनभद्र-मुख्य विकास सौरभ गंगवार ने अवगत कराया है कि प्रदेश के 4 जनपदों लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, गोरखपुर एवं दिल्ली में पहली बार खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 मई से 05 जून 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त गेम्स के प्रचार-प्रसार हेतु 04 मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ अलग-2 दिशाओं में दिनांक 05 मई 2023 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से  आदित्यनाथ योगी, मुख्यमंत्री उ०प्र० के कर कमलों द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर रवाना की गयी है। मशाल रैलियां सम्पूर्ण प्रदेश में खेलों इण्डिया गेम्स 2022 के आयोजन का सार्वजनिक प्रचार-प्रसार करेंगी। मशाल रैली जनपद मीरजापुर से जनपद सोनभद्र में 21 मई, 2023 को 08.30 बजे रात्रि को आयेगी रात्रि कालीन विश्राम सर्किट हाउस सोनभद्र में करेगी जनपद में खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के आयोजन में 22 मई, 2023 को हाईडिल मैदान राबर्ट्सगंज में प्रातः 06.00 बजे से योगा कार्यक्रम, विशेष प्रदर्शन के बाद मशाल रैली को सांसद, विधायकगण व जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रारंभ होकर बढ़ौली चैक से शीतला मंदिर होते हुए विशेष स्पोर्ट स्टेडियम तियरा में समापन किया जायेगा।

भ्रष्टाचार का बोलबाला.! भाकपा कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोज़गारी, खनन में नियम के विरुद्ध चल रहे मशीनीकरण आदि मुद्दों पर दिया धरना 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *