जमीन के अंदर ड्राम, ड्राम के अंदर मिली लाखों की शराब 

जरीडीह में उत्पाद विभाग और पुलिस ने किया,अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़
प्रशासन अलर्ट मोड पर, शराब माफियाओं को छुड़ा रही छक्के
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 07ता०बोकारो : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी बोकारो  विजया जाधव के निर्देश पर रविवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने जरीडीह थाना के सहयोग से नूतन डीह ग्राम में अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के क्रम में विधिवत तलाशी के दौरान बाउंड्री के अंदर बने एक कमरे एवं जमीन के अंदर छिपाकर रखे गए शराब सहित अन्य सामग्री रिकवरी की गई।जमीन के अंदर गाड़े ड्राम के अंदर बोरे में रखी,विदेशी शराब एवं अन्य सामग्री बरामद हुआ है। छापामारी के बाद नूतनडीह निवासी अभियुक्त बसंत महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया. छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति एवं अवर निरीक्षक चंद्रपुरा सुश्री दीपिका कुमारी, जरीडीह थाना प्रभारी अमित राय, पु०अ०नि० सोनू चौधरी पु०अ०नि० विकास विश्वकर्मा एवं सशस्त्र बल शामिल थे। टीम ने मौके से विदेशी शराब – 675 लीटर (विभिन्न ब्रांड), सुषव -500 लीटर (3 ड्राम में), तैयार रंगीन शराब 09 पानी के जार में -180 लीटर, विभिन्न ब्रांड के 4,000 लेबल, 4,000 ढ़क्कन,नकली होलोग्राम 5,000 तथा एक जरकिन में केरामेल 05 लीटर जब्त किया है। जानकारी हो कि,लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण – बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है इस अभियान में पुलिस और उत्पाद विभाग ने शराब माफियाओं पर नकेल कसते हुए छक्के छुड़ कर रख दी है इस अभियान में अब तक कई लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तो कई लोगो पर एफआईआर भी दर्ज किया गया।

दुमका-हेमंत सोरेन को ईडी के बार बार दिए जा रहे समन और पूछताछ को लेकर बंदी.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *