बंगाल से झरिया के रास्ते माफिया कर रहे शराब की तस्करी,  पुलिस ने पीछा कर,46 बोतल सहित बाइक को किया जप्त 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 31ता०बोकारो : चंदनकियारी थाना क्षेत्र के लाघला मोड़ में पुलिस ने 46 बोतल अबैध शराब के साथ एक बाइक किया जप्त किया है। चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा की गुप्त सूचना के अनुसार 29 मार्च के देर रात को कुछ शराब कारोबारी बंगाल से अवैध रूप से शराब को खरीदकर मोटरसाईकिल से लाधला मोड होते हुए झरिया के तरफ जाने वाले है। प्राप्त सूचना के संदर्भ में सत्यापन व आवश्यक कार्यवाई के लिए थाना प्रभारी सरज कुमार सशस्त्र बल के साथ सही जगह प्रस्थान किया। चंदनकियारी थाना अंतर्गत लाघला मोड़ से आगे सुनसान जगह पर थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ वाहन का जाँच करना प्ररम्भ किया तभी लाधला मोड़ से एक व्यक्ति तेजी से मोटरसाईकिल लेकर आ रहा था। जिसके पीछे सफेद रंग का बोरा बाँधा हुआ था। पुलिस पार्टी द्वारा टॉर्च लाईट के माध्यम् से इशारा कर रूकने के लिए कहा गया तो मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति पुलिस को सामने देखकर मोटरसाइकिल को और तेजी से भगाने लगा तब पुलिस बल के द्वारा उनका पीछा किया गया।परंतु मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति मोटरसाईकिल को कंचनपुर गाँव जाने वाले पकडंडी के रास्ते मोड़ दिया तथा उक्त मोटरसाईकिल एवं मोटरसाईकिल पर रखे बोरा को छोड़ कर रात्रि एवं झाड़ी का फायदा उठाते हुए भाग गया। मौके से पुलिस ने कुल 46 बोतल अवैध शराब और एक बाइक को जप्त किया है। बता दे के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में जिला प्रशासन के द्वारा लगतार शराब माफियाओं एवं अपराधियों पर ताबड- तोड़ छापामारी एवं घर पकड़ की जा रही है जिससे शराब माफियाओं में हड़कप मचा हुआ है।

तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष का अपनी टीम के साथ हुआ बोकारो आगमन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *