लोक सभा निर्वाचन सामान्य निर्वाचन हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र- 1 जनवरी, 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में अंतिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली एवं आगामी लोक सभा निर्वाचन सामान्य निर्वाचन हेतु कार्य प्रयोगी सामग्री के दर निर्धारण हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक की गयी, बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया, इस मतदाता सूची में यदि किसी व्यक्ति का नाम जुड़ने से छूट गया हो, तो वह पुनः मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन जमा कर सकते हैं, पुनरीक्षण अभियान प्रारंभ होने पर मतदाता सूची में व्यक्ति का नाम दर्ज कर लिया जायेगा, मतदाता सूची में यदि किसी व्यक्ति का नाम गलत तरीके से दर्ज हुआ हो तो वह उस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, जाॅच कर उस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही की जायेगी,
इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 हेतु निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के प्रयोग हेतु निर्वाचक सामग्रियांें के दर का निर्धारण कर दिया गया है, उक्त निर्धारित दर में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो उसके सम्बन्ध में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, इस दौरान निर्वाचक नामावलियों की सूची से सम्बन्धित सी0डी0 राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि विधान सभा घोरावल में पुरूषों व महिलाओं को मिलाकर अंतिम प्रकाशन के बाद 3 लाख 82 हजार 163 है, जिसमें 6 हजार 153 मतदाताओं के नाम इस बार बढ़े हैं,
इसी प्रकार से राबर्ट्सगंज विधान सभा में कुल मतदाता 3 लाख 37 हजार 681 हैं, जिसमें 2 हजार 482 मतदाताओं के नाम इस बार मतदाता सूची में बढ़ें हैं, इसी प्रकार से ओबरा विधान सभा में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 20 हजार 710 है, जिसमें से कुल मतदाता 980 बढ़ें हैं, इसी प्रकार से 3 लाख 38 हजार 957 मतदाता हंै, जिसमें 6 हजार 401 मतदाता इस बार बढ़ें हैं और 10 थर्डजेण्डर मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में बढ़ाये गये हैं, इसी प्रकार से पूरे जनपद में कुल 16 हजार 16 मतदाता अंतिम सूची प्रकाशन में बढ़ाये गये हैं। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी आई0बी0 सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा पी0एल0 मौर्या, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह,अनिल प्रधान जिला कार्यकारिणी प्रभारी समाजवादी पार्टी, बी0 सागर जिलाध्यक्ष बसपा, सुनील सिंह जिला मंत्री भाजपा, देवेन्द्र कुमार भाजपा, फूलमती आम आदमी पार्टी, बीरेन्द्र कुमार सिंह जिला सचिव अपना दल (एस), नन्दलाल मौर्या जिलामंत्री सी0पी0आई0एम0 सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।