खनन न्यूज-प्लांट मालिक ओवरलोड, बिना परमिट, बिना नंबर प्लेट के वाहनों को लोड न करें। अन्यथा स्वयं जिम्मेदार होंगे।अभिषेक सिंह

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र – दिन पर दिन खनन व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है क्रशर उद्योग की स्थिति काफी दैनीय होते जा रहा है इसके लिए कोई और नहीं व्यावसायी स्वयं जिम्मेदार हैं.? उक्त बातें डाला बिल्ली क्रेशर ओनर्स एसोसिएशन के सचिव अभिषेक सिंह ने कही।
अभिषेक सिंह ने कहा कि बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के समस्त स्टोन क्रशर प्लांट मालिक किसी भी वाहन को बिना एएम 11 (परमिट), बिना नंबर प्लेट, ओवरलोड गिट्टी न दे.! प्रशासन के निर्देशानुसार लोडिंग पॉइंट से ही अंडरलोड गिट्टी की बिक्री/अंडरलोड सुनिश्चित करें। ताकि किसी व्यवसाईयों को दिक्कत न हो.! वरना जिला प्रशासन, खनन विभाग, आरटीओ, जीएसटी, पुलिस विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही की सारी जिम्मेदारी प्लांट मालिक एवं वाहन मालिक की होगी।