सासंद ने किया महाकाली महोत्सव का भूमि पूजन 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 29ता०बोकारो। बोकारो जिले के सेक्टर 4 स्थित मजदूर मैदान में श्री श्री महाकाली महोत्सव जो दिनांक 12  नवंबर से  17 नवंबर तक फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित होने जा रहा है जिसका भूमि पूजन धनबाद सांसद पीएन सिंह के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि कै तौर पर धनबाद लोकसभा के सांसद पशुपतिनाथ सिंह तथा साथ ही फ्रेंड्स क्लब के कृष्ण कुमार मुन्ना पूजा कमेटी अध्यक्ष प्रभात कुमार महामंत्री अरविंद संयुक्त मंत्री गौतम सिंह चीकू राय उपाध्यक्ष त्रिलोचन  मिश्रा संजय सिंह बृजेश यादव एके दास विजय कुमार कोषाध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह मेला प्रभारी धनंजय सिंह, विकास, विधान कुमार,चंदन सिंह सह मेला प्रभारी पिंटू कुमार सचिन प्रदीप शर्मा जयशंकर सिंह  व्यवस्थापक रवि प्रकाश टिंकू कुमार,पुरोहित चंदन झा संरक्षक प्रेमनाथ पांडे अनूप सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के कमलेश राय श्री दिलीप श्रीवास्तव अशोक पप्पू , एके वर्मा शंकर रजक, ललन निषाद, राजीव कंठ, मनोज कुमार सिंह, विद्या सागर सिंह, अनिल सिंह एवं अन्य कई कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित हुए। भूमि पूजन की भव्यता प्रदान करने हेतु सब लोगों ने बढ़ चढ़कर उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लिया आने वाले महाकाली महोत्सव को दिनांक 12 से 17 तक आयोजित कर विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें जिस प्रकार पूरे देश में गंगा आरती संपन्न की जाती है उसी प्रकार महाकाली महोत्सव में भी 2 दिन गंगा आरती का आयोजन होना निश्चित हुआ है एवं एक दिन भगवती जागरण का कार्यक्रम आयोजित होगा 17 तारीख को प्रात हवन एवं कुंवारी कन्याओं के पूजन के पश्चात संध्या 4:00 बजे माता की विदाई का कार्यक्रम संपन्न होगा इस बीच दो दिन खिचड़ी महाभोग एवं दो दिन खीर महाभोग तथा विसर्जन के दिन हलवा महाभोग माता को समर्पित किया जाएगा जैसा की सर्वविदित है 1972 में जहां अभी हर्षवर्धन प्लाजा स्थित है माता की पूजा प्रारंभ की गई थी कालांतर में पूजा मजदूर मैदान में आयोजित की जाने लगी तथा यह पुजा  53 वर्ष से की जा रही है। जनश्रुति है की माता यहां पर स्वयं जागृत होकर अपने बच्चों का कल्याण करती हैं एवं उन्हे सुख शांति निरोग एवं समृद्धि प्रदान करती हैं ! माता से अपनी मनोवांछित फल पाने हेतु दूर दराज से लोग आते है माता दोनो हाथों उनकी झोली भर देती है।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *