आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी पर पथराव की खबर सामने आई है.

मीडिया हाउस 14ता.आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी पर पथराव की खबर सामने आई है. विजयवाड़ा में “मेमंथा सिद्धम” बस यात्रा के दौरान सीएम जगन पर पथराव हो गया है. यह हमला तब हुआ जब वह लोगों का अभिवादन कर रहे थे. इस दौरान पत्थर लगने से सीएम जगन की बायीं भौंह पर चोट लग गई. इसी के साथ सीएम जगन के बगल में खड़े विधायक वेल्लमपल्ली की बायीं आंख में चोट लगी है. बस में सीएम जगन को डॉक्टरों ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया. प्राथमिक उपचार के बाद सीएम जगन अपनी बस यात्रा जारी रखी.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे