प्रधानमंत्री ने द्वारका सेक्टर 21 से ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ स्टेशन तक एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 17ता.नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 में, द्वारका सेक्टर 21 से ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ स्टेशन तक एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। नए मेट्रो स्टेशन में तीन सबवे होंगे – स्‍टेशन को प्रदर्शनी हॉल, कन्वेंशन सेंटर और सेंट्रल एरिना से जोड़ने वाला 735 मीटर लंबा सबवे; द्वारका एक्सप्रेसवे में प्रवेश/निकास को जोड़ने वाला दूसरा सबवे; जबकि तीसरा सबवे मेट्रो स्टेशन को ‘यशोभूमि’ के भावी प्रदर्शनी हॉल के फ़ोयर से जोड़ता है। दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति को 90 से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा करेगी, जिससे यात्रा समय में कमी आएगी। ‘नई दिल्ली’ से ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे।प्रधानमंत्री धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से मेट्रो के जरिए यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन पहुंचे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया: “दिल्ली मेट्रो में सभी मुस्कुराए! प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर के चरण-1 का उद्घाटन करने के लिए द्वारका की अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत की।”

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“द्वारका और वहां से वापसी के मेट्रो के यादगार सफर को विभिन्‍न वर्गों के अद्भुत सह-यात्रियों ने और भी खास बना दिया।”

हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *