चोरी के मोटरसाईकिल के साथ 3 युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 30ता०बोकारो। काण्ड के वादी केशव कुमार मेहता पु०अ०नि० चास थाना वर्तमान में चीरा चास पुलिस पिकेट मे प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल के साथ वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार दिनांक 29 सितंबर को संध्या 07.00 बजे गस्ती के दौरान वाहन चेंकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक KTM बाईक पर तीन व्यक्ति सवार होकर आये जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान सशस्त्र बल के सहयोग से तीनो को पकड़ लिया गया तथा जॉच करने पर उक्त वाहन पर नम्बर प्लेट गायब पाया गया । उक्त तीनो मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियो से मोटरसाईकिल का कागजात का मांग करने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नही किये, कड़ाई से पूछताछ करने पर इदु साह के द्वारा बताया गया की एक नाबालिग किशोर के सहयोग से उक्त बिना नम्बर के KTM मोटरसाईकिल चेंचिस नम्बर – MD2JPA Y86KC052387 को सिकदरी थाना क्षेत्र स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोल पंप के पास से दिनांक 14 सितंबर चोरी किये थे एवं उक्त वाहन को बोकारो लाकर मुकदद को बेच दिये थे तत्पश्चात उपरोक्त KTM मोटरसाईकिल का विधिवत जप्ती सूची बनाकर इदु साह तथा मुकदद अली दोनो थाना-चास जिला – बोकारो को गिरफ्तार किया गया तथा नाबालिग लड़का को निरूद्ध करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त : इदु साह पिता- इम्तियाज साह,पता भर्रा बस्ती थाना-चास जिला – बोकारो, मुकदद अली पे0 नबीजान साह पता- गौस नगर भर्रा, थाना- चास जिला – बोकारो तथा एक नाबालिक लड़का को भी गिरफ्तार किया गया।
गस्ती दल के सदस्य : पु०अ०नि० केशव कुमार मेहता
,स०अ०नि० प्रेम किशोर महतो,आरक्षी / 1559 इरसाद अंसारी 4. आरक्षी / 483 शशि रंजन दिक्षीत,चालक आरक्षी – चंन्दन कुमार सिंह शामिल थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे