पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया,शव मिलने की सूचना पर आस पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 25ता.सहरसा। सहरसा-मधेपुरा रेलखंड के कारू खिरहर हॉल्ट के समीप मंगलवार को पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है।शव मिलने की सूचना पर आस पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने आशंका जताई की मृत युवक संभवतः दुर्गापूजा का मेला देखने आया होगा।जिसकी हत्या कर दी होगी। घटना सदर थाना क्षेत्र के कारू खिरहरी हॉल्ट के पास की है।फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि दशहरा के दिन सुबह सवेरे लोग खेतों की तरफ गए थे।तभी उनकी नजर रेलवे लाइन से थोड़ी दूर पर पड़े युवक के शव को देखा। शव मिलने की जानकारी जैसे ही गांव में फैली लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। जितने लोग उतनी तरह की बातें होने लगी।ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के गले में गमछा लपेटा हुआ पाया गया। सिर पर गहरा चोट का निशान देखा गया । ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि बदमाशों ने युवक की हत्या कर शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास में लगी है।

हिसुआ विधायक के आवास से एक युवक का शव बरामद हुआ है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *