जनसंवाद से दिक्कतें होंगी दूर और विकास दिखेगा- सीतामढ़ी डीएम

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 24ता.बैरगनिया(सीतामढ़ी)। जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड के मुसाचक पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रांगण में शनिवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं शुरुआत करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है कि पंचायत स्तर के वैसे लोग जो प्रखंड और जिला मुख्यालय जाकर अधिकारियों से अपनी समस्याएं नहीं रख पाते हैं। वे अपनी समस्या जन संवाद कार्यक्रम में रखें ताकि त्वरित सुनवाई हो। जन संवाद में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियों से समस्या को लेकर सीधी बातें हुई। डीएम से बात करते हुए ग्रामीण मंगल प्रसाद यादव ने नीलगाय से हो रही खेतो मे लगे फसल नुकसान की शिकायत की, तो मो अफरोज ने प्रखंड क्षेत्र में अबतक एक भी खेल मैदान नहीं होने की बात कही। रौशन कुमार ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मे उत्पन्न बिजली समस्या से निजात दिलाने की मांग की। बालकुमर शाह ने बताया कि मुसाचक से मसहा नरोत्तम जाने वाली सड़क के आसपास गड्ढा होने के कारण प्रतिवर्ष बाढ़ के समय किसी न किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है। रवि कुमार ने कहा कि कचरा प्रबंधन रिंग बांध के बाहर बनाया गया है जो गलत है। इस तरह डीएम ने ग्रामीणों की अनेकों समस्याएं सुनी और त्वरित कार्रवाई हेतु आदेश किया। समाहर्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण हेतु स्वयं सहायता समूह बनाने वाला बिहार पहला राज्य है। जीविका द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह को 81लाख 50 हजार रुपए चेक प्रदान किया गया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से 10 लाख रुपए तक ॠण लेने की सुविधा है। जिसमें 5 लाख अनुदान है और मात्र 5 लाख ही वापस करना है , वो भी सात वर्षों में, प्राप्त ऋण से अगरबत्ती, पापड़,आचार आदि घरेलू उद्योग लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहिए। पानी संरक्षण के लिए जलजीवन हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाने, छोटी उम्र के बच्चों को शादी न करने तथा शिक्षा देने की अपील की। उन्होंने मुसाचक पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने में सहयोग करने की अपील की। जनसंवाद को संबोधित करते हुए आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि सभी थाने में प्रतिदिन 11:00 बजे से 1:00 बजे दिन तक पुलिस से संबंधित कोई भी समस्या लेकर आ सकते हैं। पंचायत के मुखिया दीनबंधु प्रसाद ने जिला से आए डीएम सहित सभी पदाधिकारियों को पौधा देकर व साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर स्वास्थ्य,कल्याण,विद्युत,मनरेगाआईसीडीएस,कृषि,आपदा,पीएचईडी,पंचायती राज, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, जिविका,पशु चिकित्सा,जिलाउद्योग,श्रम विभाग सहित कई विभागों द्वारा अपने अपने स्टाल लगाकर प्रदर्शन एवं शिकायत दर्ज किए गए। कार्यक्रम में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी सदर एसडीओ प्रशांत कुमार,एसएसबी के सहायक सेनानायक पलास लूथरा,
भू-अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार,पंचायतीराज पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार, डीपीएम अशीत रंजन,नगर परिषद का ईओ रवि कुमार आर्य, अंचल अधिकारी राजीव कुमार, सीडीपीओ कामिनी कुमारी, बीसीओ उदय कुमार गुप्ता,विघुत जेई संतोष कुमार रमण, थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह,पीएसआई राहुल कुमार,सोनू कुमार यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति सदर एसडीओ प्रशांत कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद हो गई।