रौनियार समाज रावर्ट्सगंज लोकसभा, दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डा ए के गुप्ता (रौनियार)

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी दुद्धी-रौनियार वैश्य समाज रावर्ट्सगंज लोकसभा चुनाव व दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। दुद्धी विधानसभा के दर्जनों गांव में दौरा व जनसंपर्क किये जाने के बाद उक्त बातें ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) संस्थापक/अध्यक्ष ने कही।

डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) संस्थापक/अध्यक्ष ने कहा कि जनपद सोनभद्र में रौनियार वैश्य समाज के लगभग 40 हजार वोटर हैं, वैश्य समुदाय के टोटल लगभग 1 लाख है, बावजूद उसके प्रतिनिधित्व करने का कभी मौका नहीं मिलता है समाज के लोगों की उपेक्षा व अनदेखी की जाती है। जनपद सोनभद्र के रौनियार अतिबहुल इलाके के दर्जनों गांव दूद्धी, हरपुरा, रन्नू घाघरा, नौडीहा, मचबनवा, सागोबांध, बैना, घनखोर, लिलासी बभनी म्योरपुर क्षेत्र में दौरा व जनसंपर्क के दौरान समाज के लोगों में काफी उत्साह दिखा, समाज के लोगों का संगठित व सक्रिय होना, आगामी रावर्ट्सगंज लोकसभा चुनाव व दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में समाज के लोग
महत्वपूर्ण निर्णायक भूमिका में नजर आएंगे क्योंकि समाज के लोगों में तेजी से जागरूकता व सक्रियता आई है। समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लोगों का बहुत उत्पीड़न शोषण हो रहा है, समस्याओं को लेकर कोई सुनवाई नहीं होता है, बल्कि समाज के लोगों को प्रताड़ित व परेशान किया जाता है, एसी/एसटी जैसे मुकदमे में फंसाये जाने की धमकी दी जाती है, वैश्य समुदाय जाए तो किधर जायें। समाज के लोग अब अपने हक व अधिकार सम्मान उत्थान की लड़ाई की लड़ाई लड़ने को तैयार है। देश के समस्त राज्यों जिलों शहरों गांव में समाज के लोग सक्रिय हो रहे हैं आगे आ रहे हैं। दौरे के दौरान आल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के कृष्ण मुरारी गुप्ता (रौनियार) संरक्षण, रामसहाई रौनियार उपाध्यक्ष, अभिषेक गुप्ता (रौनियार) (पूर्व सभासद) उपस्थित रहे।

सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर चार नामजद सहित 35 अज्ञात पर मुक़दमा दर्ज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *