शिवहर सांसद ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास,सांसद द्वारा नगर के काली मंदिर से राज होटल तक पीसीसी सड़क निर्माण शिलान्यास किया
मीडिया हाउस 29ता.बैरगनिया (सीतामढ़ी)। शिवहर संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद रमा देवी ने योजना एवं विकास विभाग एवं सांसद क्षेत्र विकास योजना के तहत बैरगनिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 अवस्थित डॉ श्याम देव के क्लीनिक से डॉ संजय के घर तक पीसीसी सड़क व नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ नारियल फोडक़र किया। वही सांसद द्वारा नगर के काली मंदिर से राज होटल तक पीसीसी सड़क निर्माण शिलान्यास किया गया। साथ ही उन्होनें बौद्धी माता मंदिर से मुख्य सड़क तक पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर सुप्पी सांसद प्रतिनिधि आमोद कुमार पिन्टू, भाजपा के हरेन्द्र राम, रौशन कुमार, अनिल आजाद, ओमशंकर, वार्ड पार्षद कुणाल कुमार, सुशीला देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार, रमेश कुमार, भाजपा के मोहन सिंह, जियालाल ठाकुर, दीपलाल बघेला, सर्वजीत पूर्वे, दीपक गाडिया, राकेश कुमार, अभय कुमार सहित कई सामाजिक व गणमान्य लोग उपस्थित थे।