सीतामढ़ी। मणिपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के खिलाफ जाप का पुतला दहन कार्यक्रम

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 23ता.सीतामढ़ी।आज मणिपुर में जारी गृह युद्ध में सरेआम सड़क पर उपद्रवियों द्वारा अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को नग्न करके घुमाने सामूहिक बलात्कार करके मौत के घाट उतारने की वहशीपना की घटना और ऐसे बर्बरता पूर्ण घटना पर देश के प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री की रहस्यमई चुप्पी के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने बिहार राज्य के सभी जिला मुख्यालय में देश के गृह मंत्री का पुतला दहन किया है सीतामढ़ी जन अधिकार पार्टी ने स्थानीय ललित आश्रम से मेहसौल चौक तक जुलूस प्रदर्शन करके मेहसौल चौक पहुंचकर देश के गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष सैयद एहतेशामूल हक ने की इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि मणिपुर में जारी गृहयुद्ध और मां बहनों के साथ सरेआम दरिंदगी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तथाकथित सुशासन और बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ जैसे लोकलुभावन नारों की कलाई खोल दी है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने जब संबंधित सरकार से स्वत: संज्ञान नोटिस जारी कर पूछा कि आप कार्यवाही करोगे या हम करें तब देश के प्रधानमंत्री जी बयान जारी कर दुख प्रकट करते और मणिपुर के मुख्यमंत्री बेशर्मी से जवाब देते हैं कि ऐसे सैकड़ों घटना घटित होती है। पार्टी के जिला अध्यक्ष सैयद एहतेशामूल हक ने कहा कि बीच सड़क पर देश की बेटियों के साथ दरिंदगी देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं भाजपा r.s.s. ने समाज में इस तरह से जहर घोल दिया है कि इंसानियत शर्मसार हो रही है । भारत के प्रधानमंत्री मणिपुर के घटनाक्रम के सवाल पर इस्तीफा दें और श्वेत पत्र जारी करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप खीरहर, रवि शंकर यादव, अवध किशोर यादव, युवा अध्यक्ष रामकृष्ण यादव, सरिता यादव विक्रम कुमार कामेश्वर सिंह कुशवाहा अनवारूल हक माया शंकर यादव सेहरेआलम ,हरि किशोर सिंह कुशवाहा ,मुजाहिद उल इस्लाम रंजन यादव मनोज यादव ललित कुमार यादव हैदर अली मोहम्मद शाहनवाज मनीष कुमार सुधीर कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।