Sonebhadra-समस्त खनन परिहार धारक/अनुज्ञप्ति धारक/भण्डारण कर्ता, उपखनिजों के परिवहन हेतु eMM11/eForm-C Security Paper पर ही मुद्रित कर परिवहन किये जाये 20 अप्रैल से-जिलाधिकारी
दलालों के माध्यम से खुलेआम ऊंचे रेट पर परमिट बेचे जाने का खेल जारी है.!

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 12ता.सोनभद्र-जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि समस्त खनन परिहार धारक/अनुज्ञप्ति धारक/भण्डारण कर्ता को निर्देशित किया जाता है कि उपखनिजों से लदे वाहनों को परिवहन हेतु दिनांक 20.04.2023 से सामान्य पेपर पर ई0एम0एम0-11/ई0 फार्म-सी0 मुद्रण के स्थान पर Security Paper पर ही ई0एम0एम0-11/ई0 फार्म-सी मुद्रित कर परिवहन किये जाने के निर्देश दिये जाते है। तत्काल विभागीय पोर्टल upmines.upsdc.gov.in पर Security Paper हेतु आवेदन कर Security Paper प्राप्त करना सुनिश्चित करे, दिनांक 20.04.2023 से उपखनिजों के परिवहन हेतु eMM11/eForm-C Security Paper पर ही मुद्रित कर परिवहन किये जायेगें।
सोनभद्र-चर्चा व सूत्रों की माने तो बड़े पैमाने पर खनन क्षेत्र में स्कैनिंग परमिट का धंधा चल रहा है लोकेशन पर गाड़ियां पास हो रही हैं.? पट्टा धारकों द्वारा खुलेआम दलालों के माध्यम से ऊंचे रेट पर परमिट बेचे जाने का खुला खेल जारी है.! ऊंचे रेट पर एमएम 11 परमिट बेचने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है.! न ही उनके परमिट जांच व रोक लगाई जा रही है.! जिलाधिकारी से मांग किया कि ऊंचे रेट पर परमिट बेचने वाले पट्टा धारकों पर सख्त कार्रवाई कर प्लांट मालिकों को न्यूनतम दर पर परमिट उपलब्ध कराया जाए.! अन्यथा प्रशासन के लाख प्रयास रोक के बाद भी प्रतिदिन लोकेशन के नाम पर जनपद में अवैध ओवरलोड/बिना mm11 परमिट का खेल व धंधा चलता रहेगा.?