प्रदूषण की समस्या, अवैध परिवहन, ओवरलोड को लेकर चले विशेष अभियान। सद्भाव समिति

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 13ता.सोनभद्र-उत्तर प्रदेश विधान परिषद संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति ने आज जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के अधिकारियों व जनपद में संचालित फैक्ट्रियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में समिति के सभापति आशुतोष सिन्हा, समिति के सदस्य लाल बिहारी यादव, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार उपस्थित रहें।
समीक्षा बैठक के दौरान सभापति ने आबकारी विभाग द्वारा जनपद में शराब दुकानों पर की जाने वाली छापेमारी की कार्यवाही व अवैध बिक्री पर रोक के सम्बन्ध में जिला आबकारी अधिकारी से जानकारी प्राप्त की, जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाता है, तत्काल की कार्यवाही में 1550 पेटी अवैध शराब पकड़ी गयी, जिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की गयी, बैठक के दौरान समिति द्वारा निर्देशित किया गया कि व्यापारी बन्धुओं के साथ सामानता का व्यवहार किया जाये, उनके व्यापार को बढ़ाने में जीएसटी विभाग के अधिकारी सहयोगात्मक रवैया अपनायें।
समिति द्वारा जनपद में अल्ट्राटेक, एनटीपीसी,  हिण्डाल्को सहित अन्य कम्पनियों के प्रतिनिधियों से फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की, फैक्ट्रियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कम्पनी में कार्यरत श्रमिकों को शासन द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये और उनका किसी प्रकार से अनावश्यक रूप से उत्पीड़न न किया जाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये, फैक्ट्रियों के आस-पास वालों क्षेत्रों में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था बेहतर तरीके से रहें, जिससे कि फैक्ट्रियों के आस-पास रहने वाले लोगों को प्रदूषण की समस्या का सामना न करना पड़ें,
समिति ने कहा कि फैक्ट्रियों में आउटसोर्सिंग व संविदा के माध्यम से नियुक्त होने वाले कार्मिकों में जनपद के निवासियों को प्राथमिकता दी जाये, आउट सोर्सिंग व संविदा के माध्यम से होने वाली नियुक्तियों के सम्बन्ध में जिला सेवायोजन पोर्टल पर वैकैंन्सी का विवरण अपलोड किया जाये,जिससे कि जनपद के बेरोजगार युवकों को भर्ती के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो सके। समिति ने कहा कि सभी फैक्ट्रियां जनपद में वृक्षारोपण का कार्य अभियान के रूप में करें, जिससे कि प्रदूषण नियंत्रित हो और वृक्षारोपण करने के पश्चात वृक्ष के सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाया जाये और उस पर वृक्षा रोपण की तिथि भी अंकित की जाये।
खनन विभाग व एआरटीओ के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध परिवहन व ओवर लोडिंग के लिए विशेष अभियान चलाने की कार्यवाही की जाये और अवैध नम्बर प्लेट का प्रयोग करके परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये, इसी प्रकार से सभापति व सदस्यों ने टोल प्लाजा के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि टोल प्लाजा के आस-पास निवास करने वाले व्यक्तियों को विशेष पास की सुविधा निर्धारित मानक के अनुरूप उपलब्ध करायी जाये, जिससे कि उन्हें आवागमन में समस्या न हों और टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस आदि की सुविधा भी 24 घंटे उपलब्ध रहें, जिससे कि किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर व्यक्तियों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।

वेदांता ग्रुप ने जयप्रकाश एसोसिएट्स का अधिग्रहण करेगी,अदाणी ग्रुप को पीछे छोड़ा, 17,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *