विशेष स्वच्छता एवम श्रमदान कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। 

89
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MEDIA HOUSE रुद्रपुर – नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के अन्तर्गत 01 अक्टूबर को 01 घण्टे का विशेष स्वच्छता एवम श्रमदान कार्यक्रम (01 तारीख – 01 घण्टा ) संचालित किया जाएगा। जिसमे नगर निगम द्वारा समस्त 40 वार्डों में प्रत्येक वार्ड में 02 स्थलो अर्थात कुल 80 स्थानों पर विशेष स्वच्छता एवम श्रमदान कार्यक्रम संचालित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा मुख्य कार्यक्रम 01 अक्टूबर को वार्ड नं0 28 मुख्य बाजार में स्थित गांधी पार्क में वृहद स्तर पर स्वच्छता एवम श्रमदान कार्यक्रम भी संचालित किया जायेगा।कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रपुर, विभिन्न विद्यालयों (सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रूद्रपुर, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेल, रूद्रपुर, आदित्य नाथ झा राजकीय इण्टर कॉलेज, रूद्रपुर एवं जनता इण्टर कॉलेज, रूद्रपुर के एन०सी०सी० आर०एस०एस० छात्र / छात्रायें), वन्दे मातरम ग्रुप, रूद्रपुर के युवाओं, एस०एच०जी० (नारी शक्ति सेना), एन०यू०एल०एम० के लाभार्थि (वैण्डर), अध्यक्ष व्यापार मण्डल, मा० महापौर, समस्त नामित/निर्वाचित पार्षदगण, नगर निगम, रूद्रपुर, ब्राण्ड अम्बेसडर, एन० डी० आर० एफ० गदरपुर के जवान, रोटरी क्लब, सिडकुल एसोसिएशन एवं अन्य नागरिकों के साथ वृहद स्वच्छता / श्रमदान कार्यक्रम संचालित किया जायेगा ।

पंचायतीराज विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी,