गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का वार्षिकोत्सव, बालिकाओं की शिक्षा हेतु संस्था द्वारा किया जा रहा प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। डॉ आर पी सिंह, अध्यक्ष,

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र- घोरावल विकास खण्ड के अन्तर्गत ‘गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प’, एकलब्य नगर, घोरावल, सोनभद्र के वार्षिकोत्सव का आयोजन भूपेन्द्र प्रताप सिंह, उप महाधिवक्ता म.प्र. शासन (सर्वोच्च न्यायालय) की अध्यक्षता में की गयी। वार्षिकोत्सव आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ आर पी सिंह, अध्यक्ष, उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उपस्थित रहे। अध्यक्ष, उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अपने सम्बोधन में संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की तथा स्कूल के बच्चों द्वारा प्रदर्शित रंगारंग कार्यक्रम की सराहना की। अध्यक्ष, उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा हेतु संस्था द्वारा किया जा रहा प्रयास अत्यन्त सराहनीय है तथा बालिकाओं को अत्यधिक संख्या में शिक्षित किया जाना आवश्यक है। अध्यक्ष द्वारा उद्योग प्रतिनिधियों से सीएसआर फण्ड के माध्यम से विद्यालय के विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी। अध्यक्ष द्वारा बालिकाओं एवं जन मानस से पर्यावरण की सुरक्षा करने एवं सतर्क रहने हेतु कहा गया एवं अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण पर बल दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो. त्रिलोकी नाथ सिनहा, संस्थापक सदस्य गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प आशीर्वचन के द्वारा प्रारम्भ किया गया। उपस्थित पदाधिकारी हिमांशु कुमार सिंह, अध्यक्ष गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प, गंगासागर दूबे, मंत्री, गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प, जगमिन्दर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प, ऋतेश कुमार तिवारी, क्षेत्रीय अधिकारी, उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सोनभद्र, अभय सिंह एवं विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि एन सी एल कृष्णशिला, एन सी एल बीना, एन सी एल खड़िया, मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेन्ट डाला, मेसर्स ग्रासिम इण्डस्ट्रीज रेनुकूट, मेसर्स ए सी सी सीमेन्ट आदि उपस्थित रहे। उक्त के अतिरिक्त प्रबन्ध समिति गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प के तीरथ राज सिंह, सत्य प्रताप सिंह, सतीश एवं प्रबन्ध समिति विवेक शिशु मन्दिर पू०मा०वि० के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रबन्धक, प्रधानाचार्य आदि गणमान्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के शादी अनुदान स्वीकृति समिति की बैठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *