गोमिया विधायक के नेतृत्व में छात्र संघ का प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से विभिन्न मुद्दो पर की चर्चा। 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 05ता०बोकारो। आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधि मंडल गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के नेतृत्व में मिला। प्रतिनिधि मंडल में आजसू के कोयलांचल प्रभारी हिरालाल महतो और बीबीएमकेयू अध्यक्ष विशाल महतो उपस्थित थे। राज्यपाल से मिलकर बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ सुकदेव भोई के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार युक्त कार्यो एवं विभिन्न छात्रो के मुद्दों पर चर्चा की। आजसू छात्र संघ कर मुख्य मांगो में : क्षेत्रीय भाषाओ में पीजी की पढ़ाई, अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटर की पढ़ाई जारी रखने, अंगीभूत महाविद्यालयों में बंद किये गए पीजी की पढ़ाई चालू करने, जूलॉजी एवं बॉटनी की स्नातकोत्तर की पढ़ाई स्वतंत्र रूप से चालू करने, जेनरिक पेपर की विशेष परीक्षा आयोजित करने, लॉ कॉलेज धनबाद में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति समेत विभिन्न छात्रो के मुद्दे शामिल है साथ ही कुलपति के द्वारा किये भ्रष्टाचार युक्त कार्यो में मुख्य रूप से बिना टेंडर किये मैन पावर आउटसोर्सिंग कंपनी का निबंधन करने, बिना टेंडर के विभिन्न खरीदारी एवं शिक्षकों प्राचार्यो से ट्रांसफर – पोस्टिंग के नाम पर वसूली आदि भ्रष्टाचारी कार्यो का उल्लेख ज्ञापन में किया गया है जिसकी चर्चा महामहिम राज्यपाल से कर कार्यवाही करने की मांग की गई। हिरालाल महतो ने कहा कि कुलपति जी के एक वर्ष के कार्यकाल में को अध्ययन किया जाय तो पता चलता है कि कुलपति सिर्फ आर्थिक लाभ कमाने पर जोर दिए हैं। छात्रो के हितों के मुद्दों पर कभी ध्यान नही दिया गया, आये दिन विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में कई गड़बड़ियों सहित अन्य मामलों को लेकर छात्रो की भीड़ अपनी – अपनी समस्याओं को लेकर लगी रहती है किन्तु उनके समस्या का निवारण के लिए कुलपति जी कभी पहल नही किये। वे तो किसी छात्र तो दूर किसी छात्र प्रतिनिधि से भी मिलना पसंद नही करते है। विशाल महतो ने कहा कि आजसू छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रशासन के हर गलत नीति नियमो का विरोध सर्वप्रथम करती है और छात्रो के हित के मुद्दों को अंजाम तक लेकर जाती है, आजसू लंबे समय से चरणबद्ध आंदोलन के तहत आंदोलनरत है। औऱ आज विभिन्न ज्वलन्त मुद्दों को लेकर राज्यपाल से मिलकर चर्चा कर उन्हें विश्वविद्यालय के वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया।

बीज दिवस-बीज वितरण कार्यक्रम का कृषि मंत्री बादल ने किया ऑनलाइन शुभारंभ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *